Hindi

सोशल मीडिया पर कई लोग #BoycottAkshayKumar हैशटैग के साथ एक वीडियो शेयर कर रहे हैं. जानिए इस वीडियो की हक़ीक़त.

अक्षय कुमार की एक वीडियो क्लिप काफी वायरल हो रही है, जिसमें वो कथित रूप से कह रहे हैं कि चरमपंथ पाकिस्तान में नहीं बल्कि भारत में है.इस वीडियो के वायरल होने के बाद #BoycottAkshayKumar हैशटैग चलाया जा रहा है.

https://twitter.com/greatpriyansh/status/1097693429809721345

 

ट्वीटर पर कई लोग इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं और अक्षय कुमार को राष्ट्र विरोधी बता रहे हैं. वो लोगों से अक्षय कुमार का बहिष्कार करने की अपील भी कर रहे हैं.

 

इन ट्वीट्स में दावा किया जा रहा है कि कुमार ने कहा, “पाकिस्तान चरमपंथी देश नहीं है, बल्कि भारत में चरमपंथी तत्व हैं.”

https://twitter.com/greatpriyansh/status/1097693429809721345

इस वायरल वीडियो में अक्षय कुमार कह रहे हैं कि “भारत में भी चरमपंथ है.”

https://twitter.com/tweetypai16/status/1097741846598615041

पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान के “दुनिया न्यूज़” चैनल ने भी एक ऐसी ही स्टोरी छापी थी, जिसमें दावा किया गया था कि अक्षय कुमार ने चरमपंथी देशों में पाकिस्तान का नाम होने से इनकार किया है और कहा है कि चरमपंथ पूरी दुनिया में फैला है.

https://twitter.com/manish_attree/status/1098432791824424960

दरअसल ये वीडियो 2015 का है. उस वक्त अक्षय कुमार अपनी फिल्म “बेबी” का प्रमोशन कर रहे थे. प्रमोशन के दौरान ही उन्होंने चरमपंथ के बारे में ये बयान दिया था.

https://twitter.com/KhanIbr10444484/status/1096848405450547205

 

असली वीडियो में अक्षय कुमार ने कहा है, “चरमपंथ किसी देश में नहीं होता. उसके कुछ एलिमेंट होते हैं. चरमपंथ भारत में भी है, अमरीका में भी और ऑस्ट्रेलिया, पेरिस और पेशावर में भी. चरमपंथ कुछ लोग फैलाते हैं और कोई भी देश उसका समर्थन नहीं करता.”

फिलहाल अक्षय कुमार ने लोगों से अपील की है कि वो पुलवामा हमले में मारे गए सैनिकों के परिवार वालों के लिए राहत कोष “भारत के वीर” में योगदान दें.

Related Articles

Back to top button