Hindi

2.0 ने आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का तोडा रिकॉर्ड, जाने दूसरे दिन का कलेक्शन

भारी भरकम बजट में बनी रजनीकांत और अक्षय कुमार की 2.0 से जैसी उम्मीद की जा रही थी शुरुआती कलेक्शन वैसा ही रहा। रजनीकांत के फैंस ने दक्षिण भारत में उनकी फिल्म को धमाकेदार शुरआत तो दिया ही लेकिन यूपी, पंजाब समेत उत्तर भारत के दूसरे इलाकों में भी फिल्म ने कहीं बेहतर प्रदर्शन किया है। जो कि सरप्राइज करने वाला है.

वेबसाइट बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, बिहार में 2.0 की कमाई आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के आस-पास ही रही। यहां ध्यान रखने वाली बात ये भी है कि 2.0 वीकडेज में गुरुवार को रिलीज हुई जबकि ठग्स ऑफ हिंदोस्तान दिवाली की छुट्टियों में रिलीज हुई थी। उत्तर भारत के सिंगल स्क्रीन ज्यादातर हाउसफुल रहे.

2.0 ने पहले दिन हिन्दी वर्जन में 20.25 करोड़ की कमाई की है। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, फिल्म ने ‘भारत में 85 करोड़ का बिजनेस किया है। वहीं ओवरसीज में 30 करोड़ रुपये जुटा लिए। इस तरह पहले दिन फिल्म का कुल बिजनेस 115 करोड़ रुपये रहा।’ इससे पहले आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने पहले दिन 50 करोड़ के करीब कलेक्शन किया था.

वहीं रमेश बाला के अनुसार, 2.0 की कमाई में दूसरे दिन मामूली गिरावट दर्ज की गई है। पहले दिन जहां फिल्म ने 20.25 करोड़ रुपये कमाए तो वहीं फिल्म के हिन्दी वर्जन ने दूसरे दिन यानी शुक्रवार को 19 करोड़ ही कमा सकी.

दर्शक फिल्म के 3डी वर्जन को देखना पसंद कर रहे हैं। डायरेक्टर शंकर के निर्देशन में बनी 2.0 के वीएफएक्स और ग्राफिक्स पर बहुत काम किया गया है। फिल्म का बजट 600 करोड़ रुपये है। साथ ही फिल्म को तमिल, तेलुगु और हिन्दी में रिलीज किया गया है। फिल्म पर इतना पैसा खर्च होने के चलते मेकर्स को बजट निकालने के लिए खास तैयारी करनी पड़ी। सबसे पहले उन साइट को ब्लॉक करवा दिया गया जिससे फिल्म लीक होने का डर था। मद्रास हाईकोर्ट ने 12000 वेबसाइट को ब्लॉक करने का आदेश दे दिया

Related Articles

Back to top button