Box Office: हिट है मौजी और ममता की जोड़ी, स्त्री के बाद ‘सुई धागा’ भी हुई HIT,जाने दोनों फिल्मों में क्या है कनेक्शन
वरुण धवन और अनुष्का की फिल्म सुई धागा- Made in India की कहानी बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड की एक और सक्सेस स्टोरी साबित हुई है. फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. ये फिल्म 3 दिनों में 36 करोड़ रुपये की कमाई कर साल की हिट फिल्मों में शामिल हो गई है.
#SuiDhaaga witnesses EXCELLENT GROWTH… Day 2 + Day 3 biz is a clear indicator that its target audience [families] have helped multiply the biz… Day 3 is *almost double* of Day 1… Fri 8.30 cr, Sat 12.25 cr, Sun 16.05 cr. Total: ₹ 36.60 cr [2500 screens]. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 1, 2018
फिल्म ट्रेड एक्सर्प्ट तरण आदर्श ने सुई धागा की इस सक्सेस पर ट्वीट करते हुए इसकी खास वजह भी बताई है. तरण का कहना है कि इस फिल्म की टारगेट ऑडियंस परिवार हैं. फैमिली एंटरटेनमेंट होने की वजह से इसे ऑडियंस का अच्छा फुटफॉल मिला है. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो शुक्रवार को फिल्म ने 8.30 करोड़ रुपये की कमाई की है, शनिवार को 12.25 करोड़ रुपये, रविवार को 16.05 करोड़ रुपये. इस तरह फिल्म की कमाई तीन दिनों में 36.60 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
https://twitter.com/SuiDhaagaFilm/status/1046007896633487361
अगर फिल्म के बजट की बात करें तो इसे 25 करोड़ के करीब बताया जा रहा है. इस लिहाज से फिल्म साल की हिट फिल्मों की फेहरिस्त में जगह बनाने में कामयाब हुई है.
How wonderful are these COINCIDENCES…
* Both #Stree and #SuiDhaaga were filmed in Chanderi in Madhya Pradesh.
* Both Rajkummar Rao [#Stree] and Varun Dhawan [#SuiDhaaga] portray the part of a tailor.
* Both #Stree and #SuiDhaaga begin with the alphabet S and are successes. pic.twitter.com/hDPpipKOFL— taran adarsh (@taran_adarsh) October 1, 2018
तरण आदर्श ने साल की हिट फिल्म स्त्री और सुई धागा के मजेदार इत्तेफाक के बारे में जानकारी दी है. तरण आदर्श ने इन दोनों फिल्मों के ऐसे तीन फैक्टर्स बताए हैं जो एक दूसरे से बखूबी कनेक्ट करते हैं.
* स्त्री और सुई धागा दोनों ही फिल्मों को मध्यप्रदेश की चंदेरी जगह में फिल्माया गया है.
* राजकुमार राव ने स्त्री में और वरुण धवन ने सुई धागा में दोनों ने ही टेलर का किरदार अदा किया है.
* दोनों ही फिल्मों के टाइटल ‘स’ से शुरू होते हैं और दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल साबित हुई हैं.