Hindi

Box Office: ‘उरी’ ने रचा इतिहास, 200 करोड़ के साथ विक्की कौशल का रिकॉर्ड !

विक्की कौशल की फ़िल्म ‘उरी द सर्जीकल स्ट्राइक’ ने गुरुवार को चार हफ़्ते पूरे कर लिये और इसके साथ ही बॉक्स ऑफ़िस पर इतिहास बना दिया है। उरी 2019 की पहली ₹200 करोड़ कमाने वाली फ़िल्म बन चुकी है, मगर इसके साथ विक्की कौशल ने जो रिकॉर्ड बनाया है, वो अद्भुत है.

 

इस रिकॉर्ड के बारे में बताएंगे, मगर पहले बॉक्स ऑफ़िस पर ‘उरी’ के बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन की स्थिति जान लेते हैं। 11 जनवरी को रिलीज़ हुई ‘उरी’ ने 7 फरवरी को चार हफ़्तों को सफ़र पूरा कर लिया। चौथे हफ़्ते में उरी ने शुक्रवार को ₹3.44 करोड़, शनिवार को ₹6.62 करोड़, रविवार को ₹8.88 करोड़, सोमवार को ₹2.86 करोड़, मंगलवार को ₹2.63 करोड़, बुधवार को ₹2.40 करोड़ और गुरुवार को ₹2.19 करोड़ का कलेक्शन किया, जिसके साथ ‘उरी’ का 28 दिनों का कलेक्शन ₹200.07 करोड़ हो गया है। इस उपलब्धि से गदगद विक्की कौशल ने दर्शकों का आभार जताया है।

https://twitter.com/taran_adarsh/status/1093815833883664384

सिर्फ़ चौथे हफ़्ते में उरी ने ₹29.02 करोड़ का कारोबार किया है। चौथे हफ़्ते में इतनी कमाई करने वाली ‘उरी’, ‘बाहुबली2’ के बाद भारतीय सिनेमा की दूसरी फ़िल्म बन गयी है। ₹511 करोड़ का कलेक्शन करने वाली ‘बाहुबली2’ ने ₹29.40 करोड़ चौथे हफ़्ते में कमाये थे। ‘उरी’ का चौथा हफ़्ता दंगल, संजू, पीके, टाइगर ज़िंदा है, बजरंगी भाईजान, पद्मावत और सुल्तान से भी अधिक रहा है। ज़ाहिर है कि ‘उरी’ ने Slow but steady wins the race की मिसाल पेश की है।

उरी के ₹200 करोड़ करने के साथ ही विक्की कौशल इस क्लब में पहुंचने वाले सबसे यंग एक्टर बन गये हैं। ग़ौरतलब है कि विक्की अभी 30 साल के हैं। अभी तक यह रिकॉर्ड रणवीर सिंह के नाम था। पिछले साल आयी रणवीर की पद्मावत ने ₹300 करोड़ का कारोबार किया था और रणवीर को ₹200 और ₹300 करोड़ क्लबों में पहुंचाया था। उस वक़्त रणवीर की उम्र 32 साल थी। हालांकि ₹300 करोड़ में पहुंचने वाले रणवीर अभी भी सबसे कम उम्र एक्टर हैं। दिलचस्प बात यह है कि रणवीर और विक्की कौशल अब करण जौहर की तख़्त में साथ आएंगे।

Related Articles

Back to top button