“बॉक्स ऑफिस” नाम क्यों और कब पड़ा, क्या जानते हैं आप
आज के समय में बॉक्स ऑफिस नाम काफी आम हो चुका है। बच्चा बच्चा इस नाम से वाकिफ है। फिल्मों के बारे में जानने की दिलचस्पी लगभग सभी लोगों की होती है। बॉक्स ऑफिस का नाम हमेशा सुनने को मिलता है, लेकिन क्या आपने कभी अपने दिमाग पर इस बात के लिए जोर डाला ? क्या आपने कभी इस बात को जानने की कोशिश की, कि आखिर ये बॉक्स ऑफिस होता क्या है ? कैसे और कब इसका नाम पड़ा बॉक्स ऑफिस ? चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आखिर इस बॉक्स ऑफिस का नाम कैसे और कब पड़ा।
अब इस बात को तो आप जानते होंगे कि बॉक्स ऑफिस व जगह होती है जहां से आप फिल्म देखने के लिए टिकट खरीदा करते हैं। वो ऑफिस बॉक्स के आकार का होता है। बस एक ये कारण है जिसकी वजह से इसे बॉक्स ऑफिस का नाम दिया जाता है। ये अलग बात है कि ऑफिस काफी छोटा होता है लेकिन करोड़ों-अरबों फिल्मों के हिट होने और फ्लॉप होने की सारी जिम्मेदारी इसी बॉक्स ऑफिस पर हुआ करती है। क्योंकि किसी भी फिल्म ने कितना मुनाफा किया कितनी कमाई की ये सारी जानकारी टिकट की बिक्री पर ही आधारित होता है और इसलिए टिकट वाला जो ये ऑफिस होता है फिल्मों के लिहाज से बहुत अधिक मायने रखने वाला होता है।
काफी दिलचस्प है बॉक्स ऑफिस से जुड़ा ये किस्सा
एलिजाबेथ के दौरान सिनेमाघरों में फ्री में लोगों को एंट्री मिलती थी। यानि कि फिल्म देखने के लिए आम लोगों को कोई पैसा नहीं चुकाना पड़ता था। इस वजह से हमेशा सिनेमाघर फुल रहा करते थे। लेकिन ऐसे में अमीर वर्ग के लोगों को फिल्म देखने के लिए जगह मिलता ही नहीं था।
इस मुश्किल का हल निकालने के लिए अमीर वर्ग के लोगों की खातिर सिनेमाघरों में बॉक्स के आकार की सीटें बनवाई गई और इस सीट के लिए टिकट बुक किया जाता था जिसके लिए एक बुकिंग ऑफिस होता था। इस बॉक्स की स्पेशल कीमत हुआ करती थी। ऐसे में इन दोनों ही शब्दों को मिलाकर (बॉक्स और ऑफिस) बॉक्स ऑफिस का नाम पड़ गया। ये भी कहा जाता है कि जो लोग बॉक्स में बैठकर फिल्में देखा करते थे असली कमाई उसी से होती थी। क्योंकि आम लोग तो फ्री में फिल्में देखा करते थे इसलिए भी इसका नाम बॉक्स-ऑफिस पड़ा।
आज का समय काफी बदल चुका है। आज के समय में हर किसी को पैसे चुकाकर फिल्म देखने पड़ते हैं लेकिन बॉक्स ऑफिस का महत्व उतना ही है।