Hindi

कोरोना का असर , 2020 में 6 महीने में बॉलिवुड को 1565 करोड़ रुपये का नुकसान !

कोरोना वायरस के कारण बॉलिवुड इंडस्ट्री के लिए साल 2020 के लिए बहुत खराब रहा है। 100 दिन से अधिक समय से पूरे देश में सिनेमाघर बंद पड़े हैं। जिसके चलते हिंदी बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ा है। इस वायरस के कारण बनी परिस्थितियों के कारण बॉलिवुड को भारी नुकसान हुआ है। साल 2019 और साल 2020 के फर्स्ट हॉफ में फिल्मों की कमाई की तुलना करें तो इस तरह के आकंडे सामने आते हैं।

 

इन कुछ फिल्मों से चला काम
साल 2020 के शुरुआत में आई कुछ फिल्मों ने अच्छी कमाई कर ली नहीं तो इस साल का आंकड़ा देखने वाला भी नहीं होता। फिल्म ‘तान्हाजीः द अनसंग वॉरियर’ (279.55 करोड़), ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ (68.28 करोड़), ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ (60.78 करोड़) और ‘बागी 3’ (93.97 करोड़) ने बॉक्स ऑफिस को मैनेज किया और फर्स्ट हॉफ में लगभग 775 करोड़ रुपये की कमाई की थी। बता दें कि यह कमाई भी साल के फर्स्ट क्वार्टर की है। वहीं, साल का सेंकड हॉफ निल है

 

यह विश्वास करना मुश्किल है कि साल 2019 की तुलना में साल 2020 पीछे चल रहा है लेकिन यह सच है। साल 2020 के फर्स्ट हॉफ में साल 2019 की तुलना में 1565 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। अभी कुछ भी तय नहीं कि कब सिनेमाघरों को खोला जाएगा। इस तरह से यह मानना चाहिए कि यह अंतर समय के साथ बढ़ता जाएगा।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please remove adblocker