Box Office: पुलवामा हमले के बाद उरी की कमाई में आया फिर से आया उछाल।
विक्की कौशल की फिल्म उरी सर्जिकल स्ट्राइक, उन भारतीय जवानों की शहादत का बदला लेने की कहानी पर बनी जिन पर उरी सेक्टर में हमला किया गया था l ठीक ऐसा ही हमला पुलवामा में 14 फरवरी को हुआ और उसके बाद से देश के लोगों ने गुस्से और गम के बीच भी सिनेमाघरों में जा कर उरी देख डाली.
#UriTheSurgicalStrike collects in crores even on [sixth] Mon… Also better than [sixth] Fri… Should cross ₹ 230 cr by [sixth] Thu… [Week 6] Fri 1.20 cr, Sat 2.51 cr, Sun 3.21 cr, Mon 1.32 cr. Total: ₹ 227.37 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 19, 2019
इसका परिणाम ये हुआ है कि पुलवामा हमले के बाद से अब तक उरी सर्जिकल स्ट्राइक को 8 करोड़ 24 लाख रूपये हासिल हुए हैं l शुक्रवार को 1.20 करोड़ रूपये, शनिवार को 2.51 करोड़, रविवार को 3.21 करोड़ और सोमवार को 1.32 करोड़ रूपये l
#UriTheSurgicalStrike biz at a glance…
Week 1: ₹ 71.26 cr
Week 2: ₹ 62.77 cr
Week 3: ₹ 37.02 cr
Week 4: ₹ 29.34 cr
Week 5: ₹ 18.74 cr
Weekend 6: ₹ 6.92 cr
Total: ₹ 226.05 cr
India biz.
ALL TIME BLOCKBUSTER.— taran adarsh (@taran_adarsh) February 18, 2019
आदित्य धर की फिल्म उरी सर्जिकल स्ट्राइक ने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर अपनी रिलीज़ के 38 वें दिन यानि इस सोमवार को 1 करोड़ 32 लाख रूपये का कलेक्शन किया और कुल कमाई अब 227 करोड़ 37 लाख रूपये हो गई है l देश भर के हर कोने से अब भी जमकर कमाई हो रही है। इस हफ़्ते में फिल्म आसानी से 230 करोड़ के पार पहुंच जायेगी l सिर्फ 840 स्क्रीन्स में चल रही इस फिल्म की लाइफ़ टाइम कमाई अभी और अच्छी होनी है और उम्मीद की जा रही है कि फिल्म रणवीर सिंह की सिंबा के 240 करोड़ 31 लाख रूपये के लाइफ़ टाइम कलेक्शन को आसानी से पीछे छोड़ देगी।