Box Office: कंगना ने मणिकर्णिका 100 करोड़ की और बढ़ रही है जाने अब तक की कुल कमाई
कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झांसी अपनी रिलीज़ के 11 दिनों में 80 करोड़ के करीब पहुंच गई है और इससे कंगना के फैन्स में ये आशा जगी है कि फिल्म को 100 करोड़ रूपये तक का कलेक्शन मिल सकता है
https://twitter.com/ZeeStudios_/status/1092728247379419136
झांसी की रानी के जीवन पर बनी फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अपनी रिलीज़ 11 दिन यानि इस सोमवार को 2 करोड़ 50 लाख रूपये का कलेक्शन किया और अब कुल कमाई 79 करोड़ 15 लाख रूपये हो गई हैl कंगना की ये फिल्म हालांकि कुछ सुस्त हुई थी लेकिन फिल्म का अब जिस तरह का ट्रेंड है और इस हफ़्ते और वीकेंड में कोई बड़ी फिल्म नहीं है इसलिए फिल्म को 100 करोड़ तक जाने की पूरी उम्मीद है.
https://twitter.com/Boxoffice_Today/status/1092679579880382464
गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज़ हुई ये रानी झांसी बायोपिक इस साल की पहले वीकेंड में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म है। फिल्म को पहले तीन दिन में 42 करोड़ 55 लाख रूपये का कलेक्शन मिला और पहले हफ़्ते में 61 करोड़ 15 लाख रूपये। मणिकर्णिका ने 8 करोड़ 75 लाख रूपये से ओपनिंग ली थी । फिल्म को पहले पांच दिन में 50 करोड़ और उसके अगले पांच दिनों में 26 करोड़ के आसपास की कमाई हुई है.
Aapko raj karna hai aur mujhe apno ki sewa’… Need we say more!#ManikarnikaInCinemas: https://t.co/jXpTgVxZi7 #KanganaRanaut @anky1912 @DirKrish @shariqpatel @KamalJain_TheKJ @prasoonjoshi_ @ShankarEhsanLoy @ZeeStudios_ @ZeeMusicCompany pic.twitter.com/iQRu7ou7Y5
— Zee Studios (@ZeeStudios_) February 5, 2019
मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झाँसी को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु के डब वर्जन के साथ रिलीज़ किया गया l फिल्म देश में शुरुआत में 3000 और ओवरसीज में 700 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गयाl 110 करोड़ रूपये की लागत(प्रचार खर्च छोड़ कर) से बनी मणिकर्णिका की कहानी बाहुबली के लेखक के वी विजयेंद्र प्रसाद ने इस फिल्म की कहानी लिखी है