Hindi

बॉक्स ऑफिस पर ‘गोल्ड’ की चमक के आगे फीकी पड़ी ‘सत्य मेव जयते’! जाने 5 दिन का  कलेक्शन

15 अगस्त का वीकएंड ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार स्टारर ‘गोल्ड’ के लिए मुनाफे का सौदा साबित हुआ.अक्षय कुमार की sports biopic को 5 दिन का लंबा वीकएंड मिला. दर्शकों को ये फिल्म पसंद आई और इसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर डाली.

रविवार को भी फिल्म ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करते हुए 15 करोड़ रुपये बटोरे. बॉक्स ऑफिस इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक, ‘गोल्ड’ ने 5 दिन में  कुल मिलकर  71.30 करोड़ रुपये का बिजनेस कर डाला है.

आपको बता दे कि, ‘गोल्ड’ ने पहले दिन 25.25 करोड़, दूसरे दिन 8 करोड़, तीसरे दिन 10 करोड़ और चौथे दिन 12 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.

जैसे की आप जानते ही हैं कि स्वतंत्रता दिवस को ‘गोल्ड’ के साथ जॉन अब्राहम  की फिल्म ‘सत्यमेव जयते भी हुई रिलीज हुई. ‘गोल्ड’ के मुकाबले ‘सत्यमेव जयते’ को कम दर्शक मिले.

बावजूद इसके पहले वीकएंड पर जॉन की फिल्म ने 56  करोड़ रुपये का कारोबार किया. बॉक्स ऑफिस  पर  ‘सत्यमेव जयते’ ने रविवार को 10 करोड़ रुपये बटोरे. और जबकि पहले दिन 20 करोड़ दुसरे दिन 7 करोड़ तीसरे दिन 9 करोड़ और शनिवार को चौथे दिन 9 करोड़ का कारोबार किया, कुल मिलाकर इस फिल्म में 5 दिनों में 56 करोड़  का कारोबार किया है.

5 दिनों में ‘गोल्ड’ और ‘सत्यमेव जयते’ ने मिलकर 120 करोड़ रुपये का ताबड़तोड़ कलेक्शन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कर डाला है.

Show More

Related Articles

Back to top button