Hindi

Box Office पर अक्षय कुमार ने खेली ‘Kesari’ होली, बनी 2019 की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म

साल 2018 में बैक टु बैक तीन हिट फिल्में पैडमैन, गोल्ड और 2.0 देने के बाद अब 2019 में भी अक्षय ने शानदार शुरुआत की है. उम्मीद के मुताबिक ‘केसरी’ बॉक्स ऑफिस पर ऐसी छाई कि आते ही एक रिकॉर्ड तोड़ डाला. अक्षय की ‘केसरी’ साल 2018 की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है. इस फिल्म ने ओपनिंग डे कलेक्शन के मामले में रणवीर सिंह की ‘गली बॉय’ को भी पीछे छोड़ दिया है.

https://twitter.com/taran_adarsh/status/1108973817701883905

होली का दिन होने की वजह से सुबह मल्टिप्लेक्स बंद रहे. लेकिन दोपहर बाद ऑडियंस का काफी अच्छा रिस्पॉन्स रहा. केवल दर्शक ही नहीं क्रिटिक्स भी फिल्म से काफी इंप्रेस्ड हैं.

 

फिल्म ने पहले दिन करीब 21 से 22 करोड़ रुपए की कमाई की है.

20 करोड़ से ज्यादा ओपनिंग कलेक्शन के साथ ‘केसरी’ अक्षय की भी दूसरी highest opener फिल्म बन चुकी है. बता दें कि ये फिल्म देशभर में 3600 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई. वहीं दुनियाभर में 600 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई. कुलमिलाकर 4200 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई ये फिल्म काफी तारीफें पा रही हैं. इसे लंबे वीकएंड का अच्छा फायदा मिल सकता है. हो सकता है कि फिल्म 5 दिन में 100 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है.

Show More

Related Articles

Back to top button