Hindi

तांडव विवाद: बॉम्बे हाईकोर्ट से निर्देशक अभी फ़िलहाल नहीं हो सकते हैं गिरफ्तार, अग्रिम जमानत मंजूर

तांडव के निर्देशक अली अब्बास जफर को बॉम्बे हाईकोर्ट से तीन सप्ताह की अग्रिम जमानत मिल गई है। दरअसल तांडव पर विवाद बढ़ने के बाद यूपी पुलिस मेकर्स से पूछताछ के लिए मुंबई पहुंची है। बता दें कि उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने बुधवार की सुबह एक ट्वीट कर कहा था कि सीरीज के निर्माताओं के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

https://twitter.com/Anurag38520907/status/1351870031752118284

 

लखनऊ के थाना हजरतगंज में अमेजन प्राइम की इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित, वेब सीरीज तांडव के डायरेक्टर अली अब्बास जफर समेत प्रोड्यूसर और लेखक पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसके अलावा मुंबई के घाटकोपर पुलिस स्टेशन में धारा 153 (ए), 295 (ए) और 505 (2) के तहत ‘तांडव’ के निर्माताओं और अभिनेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

 

एफआईआर में एक विशेष समुदाय के खिलाफ भावनाएं भड़काने और देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ अशोभनीय चित्रण करने की बात कही गई है। हालांकि वेब सीरीज के मेकर्स की तरफ से माफीनामा पहले ही जारी हो चुका है लेकिन बावजूद इसके विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।

Related Articles

Back to top button