
तांडव के निर्देशक अली अब्बास जफर को बॉम्बे हाईकोर्ट से तीन सप्ताह की अग्रिम जमानत मिल गई है। दरअसल तांडव पर विवाद बढ़ने के बाद यूपी पुलिस मेकर्स से पूछताछ के लिए मुंबई पहुंची है। बता दें कि उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने बुधवार की सुबह एक ट्वीट कर कहा था कि सीरीज के निर्माताओं के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Bombay High Court Saves Tandav Team, grants three weeks transit anticipatory bail to #Tandav director Ali Abbas Zafar in the UP FIR to enable him to approach the appropriate court for regular pre-arrest bail.
— Parth……A Ruthless Frontline Warrior .. (@Anurag38520907) January 20, 2021
लखनऊ के थाना हजरतगंज में अमेजन प्राइम की इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित, वेब सीरीज तांडव के डायरेक्टर अली अब्बास जफर समेत प्रोड्यूसर और लेखक पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसके अलावा मुंबई के घाटकोपर पुलिस स्टेशन में धारा 153 (ए), 295 (ए) और 505 (2) के तहत ‘तांडव’ के निर्माताओं और अभिनेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
#Mumbai: FIR registered against the makers and actors of web series '#Tandav' under sections 153 (A), 295 (A) and 505 (2) IPC at Mumbai's #Ghatkopar #Police station#tandavwebseries pic.twitter.com/FJA9YOSCsR
— Mumbai Tez News (@mumbaitez) January 20, 2021
एफआईआर में एक विशेष समुदाय के खिलाफ भावनाएं भड़काने और देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ अशोभनीय चित्रण करने की बात कही गई है। हालांकि वेब सीरीज के मेकर्स की तरफ से माफीनामा पहले ही जारी हो चुका है लेकिन बावजूद इसके विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।