Hindi

बॉलीवुड फिल्मों का सबसे लम्बा किसिंग सीन, तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड

आज के समय में बॉलीवुड कि फिल्मों में रोमांटिक सीन का होना आम बात है. जब फिल्मों में रोमांटिक सीन होते हैं तो दर्शकों का इंटरेस्ट फिल्मों में और बढ़ जाता है. तभी तो आजकल के ज़्यादातर फिल्मों में रोमांटिक सीन होते ही हैं. जहाँ तक बात हो रही है हिंदी फिल्मों में होनेवाले किसिंग सीन कि तो वो भी आम हो चुका है लेकिन कुछ समय पहले तक कि ही बात है जब लड़के लड़की का खुलेआम फिल्मों में किसिंग दिखाना बड़ी बात हुआ करती थी. जब परिवार के सभी लोग एक साथ बैठकर फिल्में देखा करते थे तो इस तरह के रोमांटिक सीन का बीच में आना हर किसी को शर्म का एहसास दिला दिया करता था. फिल्म देखने के दौरान वो एक ऐसा पल हुआ करता था जब अपने जगह से न तो कोई उठ पता था और ना हिं कोई बैठे रह पाता था. भाई वाकई में वो पल बहुत बेकार हुआ करता था.

आज हम आपको बता रहे हैं बॉलीवुड फिल्मों के कुछ सबसे लम्बे किसिंग सीन के बारे में, जिसने परिवारवालों का एकसाथ बैठकर फिल्म देखना दुश्वार कर दिया.

1. राजा हिन्दुस्तानीसबसे लम्बा किसिंग सीनआमिर खान स्टारर फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ में हीरोइन करिश्मा कपूर हैं. एक बहुत हिं प्यारी सी लव स्टोरी जिसमे दिखाया गया है कि किस तरह एक आमिर पिता कि बेटी जब एक टैक्सी वाले से प्यार कर बैठी तो उसने प्यार कि खातिर सब कुछ छोड़ दिया. इस फिल्म में आमिर खान और करिश्मा कपूर के बीच एक किसिंग सीन दिखाया गया है. इस सीन कि वजह से काफी कंट्रोवर्सी भी हुई थी जल्द ही सब शांत हो गया. फिल्म का यही वो सीन था जो फिल्म कि यूएसपी बन गया. बता दें कि ये सीन बॉलीवुड का सबसे लम्बा किसिंग सीन है. वो भी आमिर खान के नाम. साथ हिं सबसे हॉट किसिंग सीन भी बन गया.

2. सबसे पहला किसिंग सीनसबसे लम्बा किसिंग सीनवॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री का सबसे पहला किसिंग सीन साल 1933 में आई फिल्म ‘कर्मा’ में दिखाया गया था. अभिनेता हिमांशु राय और अभिनेत्री देविका रानी के बीच ये किसिंग सीन शूट किया गया था.

3. धूम 2सबसे लम्बा किसिंग सीनफिल्म में शादी से पहले ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय के बीच एक लम्बा किसिंग सीन फिल्माया गया था. इस किसिंग सीन को लेकर भी काफी विवाद हुए थे.

4. बाहुबली 2 सबसे लम्बा किसिंग सीनफिल्म बाहुबली 2 में भी अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी और एक्टर प्रभास के बीच एक बहुत हिं रोमांटिक किसिंग सीन शूट किया गया था.

5. जब वी मेटसबसे लम्बा किसिंग सीन

फिल्म जब भी मेट में करीना कपूर और शाहिद कपूर के बीच भी एक बहुत हिं रोमांटिक सीन फिल्माया गया था.

6. ये जवानी है दीवानीसबसे लम्बा किसिंग सीनदीपिका पादुकोण के ब्रेकअप के बाद बनी फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ में रणबीर कपूर और दीपिका का किसिंग सीन फिल्माया गया था.

7. राम-लीलासबसे लम्बा किसिंग सीनरणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के बीच सबसे हॉट किसिंग सीन दिखाया गया है फिल्म ‘राम-लीला’ में

8. जब हैरी मेट सेजलसबसे लम्बा किसिंग सीनअपने पूरे कैरियर में शाहरुख़ खान ने परदे पर अब तक दो बार ही किसिंग सीन दिए हैं. उनमे से एक हाल ही में बनी फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ है, इस फिल्म में शाहरुख़ और अनुष्का शर्मा का बेहद रोमांटिक किसिंग सीन दिखाया गया है.

9.शाहरुख़ का पहला किसिंग सीन सबसे लम्बा किसिंग सीनबॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख़ खान ने सबसे पहला किसिंग सीन कैटरीना कैफ के साथ दिया फिल्म ‘जब तक हैं जान’ में.

10. जिंदगी न मिलेगी दोबारासबसे लम्बा किसिंग सीनकैटरीना कैफ और ऋतिक रौशन के बीच एक बहुत हिं रोमांटिक किसिंग सीन फिल्म ज़िंदगी न मिलेगी दोबारा में दिखाया गया है.

11. इमरान हाश्मी का किशसबसे लम्बा किसिंग सीनअभिनेता इमरान हाश्मी अपनी अदाकारी से ज़्यादा फिल्मों में किसिंग सीन को लेकर मशहूर हैं. तभी तो उन्हें किसिंग किंग के नाम से भी जाना जाता है. फिल्म मर्डर में इमरान हाश्मी और मल्लिका शेरावत के बीच बहुत हिं रोमांटिल्क किसिंग सीन दिखाए गए हैं. इस फिल्म के बाद तो जैसे बॉलीवुड कि फिल्मों में किसिंग सीन का सिलसिला चलता हि चला गया.

Show More

Related Articles

Back to top button