Hindi

फिल्मो में किसिंग सीन करने के लिए इन स्टार्स ने किये ऐसे ऐसे हथकंडे, जानकर चौंक जाएंगे आप

बॉलीवुड में किसिंग सीन करना कोई नई  और अनोखी बात नही है, आजकल हर दूसरी फिल्म इस तह के सीन है कुछ तो कहानी की मांग के अनुसार होते है तो कुछ जान बुझ कर डाले जाते हैं ताकि ऑडियंस को अपनी और खीचा जा सके.जब बात होती है इंटीमेंट सीन की तो स्टार्स इन्हें करने में भी पीछे नहींं हटते हैं. लेकिन बात करेंगे उन 8 बॉलीवुड स्टार्स की जिन्होंने फिल्मों में इंटीमेट सीन करने के लिए ऐसी तकनीक का इस्तेमाल किया जो चौंकाने वाली है. तो आइए जानते हैं इनके बारे में..

फिल्म ‘बैंडिट क्वीन’ की एक्ट्रेस सीमा बिस्वास ने फिल्म में ऐसी एक्टिंग की है जिससे उनकी मिशल सदियों तक दी जायेगी, फिल्म में उन्होंने फूलन देवी का किरदार निभाया था जिसने कई बार बलात्कार की पीड़ा झेली थी. फिल्म में कई रेप सीन थे जिसमें एक्ट्रेस को न्यूड दिखाया गया था लेकिन आपको बता दें कि न्यूड सीन के लिए सीमा ने बॉडी डबल का इस्तेमाल किया था. यानिकी जिस सीन में  सीमा न्यूड दिखती है वो सीमा नही बल्कि  कोई और थी.

सनी लिओनी के लिए इस तरह के सीन देना कोई नई और आपको ये  जानकर हैरानी होगी कि फिल्म ‘एक पहेली लीला’ में सनी ने एक्टर मोहित अहलावत की जगह अपने पति डेनियल संग इंटीमेट सीन फिल्माए थे. क्यूंकि सनी मोहित के साथ comfortable नही थी

मल्लिका शेरावत फिल्म ‘मर्डर’ से लोगों की नजरों में आई थीं। फिल्म में उन्होंने एक्टर इमरान हाशमी संग इंटीमेट सीन देकर दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए थे. लेकिन आपको बता दें कि उनके भाई और को-प्रोड्यूसर का मानना है कि मल्लिका ने फिल्मों में इंटीमेट सीन के लिए बॉडी डबल का इस्तेमाल किया, हालांकि मल्लिका का दावा है कि उन्होंने खुद ये सीन किये थे.

फिल्म ‘फायर’ होमोसेक्सुअलिटी पर आधारित जिसमें कई इंटीमेट सीन की भरमार थी, इस फिल्म में इतने हॉट सेक्स सीन थे की ये फिल्म इण्डिया में बैन हो गयी, फिल्म में नंदिता और शबाना आजमी के बीच कई इंटीमेट सीन फिल्माए गए थे. लेकिन नंदिता का कहना है कि उन्होंने इसके लिए बॉडी डबल का इस्तेमाल किया था.

आखिर में बात करेंगे फिल्म ‘सात खून माफ’ की. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा ने तरह-तरह के किरदार निभाए थे इस दौरान उन्हें फिल्म में इंटीमेट सीन से भी गुजरना पड़ा.

फिल्म के एक इंटीमेट सीन के दौरान प्रियंका को बदहवास दिखाया था लेकिन बताया जाता है कि इस सीन के लिए प्रियंका ने बॉडी डबल का इस्तेमाल किया था.

Show More

Related Articles

Back to top button