Hindi

जाने क्यों सलमान खान की वजह से ‘बिग बॉस’ में फिल्म प्रमोशन के लिए नहीं आना चाहते स्टार्स

सलमान खान का जादू बॉक्स ऑफिस से तो उतर ही रहा है, टीवी पर भी उनकी चमक फीकी पड़ती जा रही है. उनका ‘दस का दम’ का नया सीजन इस साल अगस्त-सितंबर में सुपर फ्लॉप हुआ था. अब बिस बॉस का 12वां सीजन भी उसी राह पर है. पिछले हफ्ते बार्क रिपोर्ट की रेटिंग में सलमान का शो 19वें नंबर था.

इससे साफ है कि दर्शकों पर उनका और शो का प्रभाव कितना कम है. शो की गिरती रेटिंग का नतीजा है कि सलमान बिग बॉस में जो फिल्में प्रमोट कर रहे हैं वो बुरी तरह फ्लॉप हो रही हैं. बीते शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्में काजोल की ‘हेलीकॉप्टर ईला’ और गोविंदा की ‘फ्राई डे’ टिकट खिड़की पर बुरी तरह नाकाम हुई.

दोनों ही फिल्मों को सलमान ने अपने शो पर प्रमोट किया लेकिन वह किसी काम नहीं आया. काजोल और गोविंदा इस शो में पहुंचे थे परंतु उनकी फिल्मों को इस प्लेटफॉर्म से विशेष लाभ नहीं मिला. रोचक बात यह भी है कि सलमान ने शो पर अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म ‘लवयात्री’ का एक या दो नहीं बल्कि पूरे तीन हफ्ते तक प्रचार किया.

अपने बहनोई के लिए सलमान ने यह फिल्म बनाई थी मगर उनके तमाम प्रमोशन के बावजूद ‘लवयात्री’ का भी बॉक्स ऑफिस पर बुरा हश्र हुआ.ऐसे में बॉलीवुड में यह चर्चा आम हो चली है कि सलमान के शो पर जाने से फिल्म को कोई फायदा नहीं मिलता.


यही वजह है कि इस दशहरे पर रिलीज होने वाली फिल्मों का सलमान के शो में प्रमोशन नहीं हो रहा. साथ ही आने वाले दिनों में कुछ बड़ी फिल्मों ने भी इस शो से दूरी बनाने का फैसला किया है.जब तक बिग बॉस सीजन 12 की टीआरपी नहीं बढ़ती, तब तक सलमान के शो को इस तरह की चीजें झेलनी पड़ेंगी.

Show More

Related Articles

Back to top button