Hindi

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CST) रेलवे स्टेशन के पास फुटओवर ब्रिज गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसटी) रेलवे स्टेशन के पास फुटओवर ब्रिज गिर गया है. इस घटना में 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 36 लोग घायल हुए हैं. यह ब्रिज इसलिए महत्वपूर्ण था क्योंकि यह आजाद मैदान को सीएसटी रेलवे स्टेशन से जोड़ता है. मरने वाले लोगों में तीन महिलाएं हैं. एक चश्मदीद ने बताया कि जब ब्रिज गिरा था तो वहां पर कई लोग मौजूद थे. इसके अलावा कई गाड़ियां भी ब्रिज के नीचे मौजूद थीं. इस हादसे पर बॉलीवुड सितारों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

 

 

सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने इस मामले में ट्वीट करते हुए कहा कि वे शोक में हैं और प्रार्थना कर रहे हैं.

वही विवेक ओबरॉय ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मुंबई में ब्रिज के गिरने की घटना के बारे में सुनकर व्याकुल हूं. इस हादसे की तस्वीरें और वीडियोज़ देखकर काफी डिस्टर्ब हुआ हूं. हादसे में घायल हुए पीड़ित लोगों और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं.

https://twitter.com/vivekoberoi/status/1106216303214452738

जानकारी के अनुसार यह हादसा पुल पर भगदड़ मचने से हुआ. मौके पर राहत बचाव का काम जारी है. घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. माना जा रहा है कि ये हादसा बड़ा होता अगर रेड लाइट नहीं होता.

 

गौरतलब है कि मुंबई में इससे पहले भी फुटओवर ब्रिज गिर चुके हैं. साल 2018 और 2017 में भी ऐसे ही हादसे हो चुके हैं.

https://twitter.com/Hello24News/status/1106439671519821824

इस हादसे के बाद मुंबई के सीएम देवेंद्र फडनवीस ने घटनास्थल का दौरा किया और कहा कि सरकार इस मामले में तह तक जाएगी और अगर ऑडिट में कोई कोताही बरती गई है तो कड़ी कारवाई होगी.

 

इस मामले में पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर दुख जताया है.

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button