Hindi

बॉलीवुड में फ्लॉप होते हुए भी करोड़ों की मालकिन हैं काजल अग्रवाल, इनकम जान हैरान हो जाएंगे आप

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्री लेकिन बॉलीवुड में फ्लॉप हो चुकी अभिनेत्री काजल अग्रवाल ने बॉलीवुड फिल्म “सिंघम” से डेब्यू किया था। इसके अलावा काजल ने “स्पेशल 26” और “दो लफ्जों की कहानी” में भी अभिनय कर चुकी हैं। भले ही काजल बॉलीवुड इंडस्ट्री में सफल नहीं हो पाईंं लेकिन साउथ फिल्म इंडस्ट्री में टॉप की अभिनेत्रियों में उनका नाम शुमार होता है।
 काजल अग्रवालअजय देवगन के साथ काजल को अभिनय करने का मौका प्राप्त हुआ। उनकी ये फिल्म हिट भी हुई लेकिन किस्मत ने धोका दे दिया। “सिंघम” के बाद काजल को दूसरे प्रोजेक्ट मिलने में बहुत देरी हो गई। काजल ने बॉलीवुड को छोड़ दिया और बॉलीवुड में अब अपनी किस्मत चमका रही हैं।
 काजल अग्रवालभले हीं काजल के पास बॉलीवुड की फिल्में नहीं हैं लेकिन इनकम के मामले में काजल काफी आगे हैं। इनकम के कई सोर्सेज हैं काजल के पास। अभिनेत्री के पास मिनी कपूर, ऑडी जैसी 3 लग्जरी गाड़ियां है। इन गाड़ियों की कीमत 3 करोड़ रुपये से भी अधिक है।
 काजल अग्रवालसाउथ की सुपरहिट अभिनेत्री काजल अग्रवाल की कुल संपत्ति लगभग 66 करोड रुपए की है। आप हैरान हो जाएंगे कि काजल के बंगले की कीमत एक-दो दो नहीं बल्कि 7 करोड़ रुपए हैं। काजल अग्रवाल ने अपनी अलग ही पहचान बनाई हुई है। काजल ने ये पैसे अपने बिजनेस सेंह की बदौलत कमाए हैं।
 काजल अग्रवालबता दें कि 1 साल में काजल अग्रवाल लगभग 14 करोड़ रुपए का इनकम करती हैं। अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने से पहले ही काजल ने कई विज्ञापनों में काम किया था। काजल एक ब्रांड अंबेसडर के तौर पर सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग का प्रतिनिधित्व किया करती हैं।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please remove adblocker