बॉलीवुड की वे आदर्श माएं जो हर मामले में हैं बेहतरीन, आइए जानिए इस मदर्स डे पर
मदर्स डे : Mothers day
वैसे तो विश्व की कोई भी मां हो वो हमेशा आदर्श और बेहतरीन ही होती हैं। मां के बारे में जितनी भी बात की जाए वो कम ही होती है। लेकिन यहां हम बॉलीवुड की उन मशहूर अभिनेत्रियों के बारे में बात कर रहे हैं जो बेहतरीन अभिनेत्री तो है हीं साथ ही एक आदर्श मां के रूप में भी उन्होंने काफी अच्छी मिसाल पेश की है।
चलिए जानते हैं बॉलीवुड की उन अभिनेत्री और आदर्श मां के बारे में –
माधुरी दीक्षित
धक-धक गर्ल नाम से मशहूर बेहतरीन अदाकारा माधुरी दिक्षित के बारे में ज्यादा कुछ बताने की जरूरत नहीं क्योंकि उनका नाम हीं उनकी पूरी शख्सियत को बयां करने के लिए काफी है। डांसिंग और एक्टिंग में माधुरी को महारत हासिल है। 6 फिल्मफेयर अवार्ड, 4 बेस्ट एक्ट्रेस, 1 बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के अवार्ड के साथ एक स्पेशल अवार्ड से भी नवाज़ी जा चुकी हैं माधुरी दीक्षित।
इतना ही नहीं 14 बार उन्हें फिल्मफेयर के बेस्ट एक्ट्रेस के तौर पर नामांकन भी किया गया। सन् 2008 में भारत सरकार के तरफ से माधुरी दीक्षित पद्मश्री अवार्ड से भी सम्मानित की जा चुकी हैं। इतना सब होने के बावजूद इस मशहूर अभिनेत्री ने अपने परिवार को कभी पीछे नहीं छोड़ा। अपनी रियल ज़िंदगी में माधुरी दीक्षित ने एक बेहतरीन मां होने की मिसाल पेश की है। मतलब साफ है कि कैमरे के सामने आप जिस अभिनेत्री को संपूर्णता के साथ देखते हैं वो माधुरी दीक्षित अपनी रियल लाइफ में भी हर मामले में सर्वगुण संपन्न हैं। माधुरी दीक्षित के दो बेटे हैं जिनका नाम रयान और अरिन है।
माधुरी दीक्षित समय-समय पर अपने बच्चों के स्कूल जाती रहती हैं और अपने दोनों बेटों के साथ समय बिताने से नहीं चूकती हैं। माधुरी ने अपने दोनों बेटों को बहुत अच्छे संस्कार दिए हैं और उन्हें डाउन टू अर्थ रहने की सीख भी दी है। माधुरी के दोनों बच्चे एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं जो माधुरी के अच्छी मां होने के मिसाल पेश करते हैं।
काजोल
बॉलीवुड की दूसरी ऐसी अभिनेत्री जिन्हें 5 फिल्म फेयर बेस्ट एक्ट्रेस के अवार्ड से नवाजा जा चुका है और बॉलीवुड की इकलौती वो अभिनेत्री जो नेगेटिव रोल के लिए फिल्मफेयर अवार्ड से सम्मानित हो चुकी हैं।
काजोल का एक बेटा जिनका नाम ‘युग’ है और एक बेटी है जिनका नाम ‘नयसा’ है जिनके लिए वो एक आदर्श मां बनी हुई हैं। एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में देने वाली बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री काजोल हर मामले में बेहतरीन हैं। फिर चाहे एक अभिनेत्री के रूप में हो, एक पत्नी के रुप में हो या फिर एक मां के रूप में ही क्यों ना हो, काजोल का कोई जवाब नहीं। उनके बच्चे हमेशा उनके लिए सबसे पहली प्रायोरिटी होते हैं।
काजोल को बच्चे बहुत पसंद हैं फिर चाहे वो शैतान बच्चे ही क्यों ना हो। अपने बच्चों से अजय देवगन और काजोल दोनों ही बेइंतहा मोहब्बत करते हैं। बच्चों के मामले में काजोल किसी तरह का कोई कंप्रोमाइज नहीं करतीं।
शिल्पा शेट्टी
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और इंडियन प्रीमियर लीग की टीम राजस्थान रॉयल्स कि सह मालकिन शिल्पा शेट्टी पढ़ाई में काफी अव्वल रही हैं। खेल और नृत्य के साथ-साथ योगा के मामले में भी उनका कोई जोर नहीं। कई सफलतम और शानदार फिल्में देने वाली शिल्पा शेट्टी को मराठी, कन्नड़, गुजराती, तमिल, तेलुगू, उर्दू, हिंदी और इंग्लिश भाषा बोलने में महारत हासिल है।
इन सबके साथ शिल्पा शेट्टी ने अपने पारिवारिक जीवन को भी काफी अच्छे तरीके से बैलेंस किया हुआ है। उनका एक बेटा है जिनका नाम वियान कुंद्रा है। वियान के लिए शिल्पा एक आदर्श मां हैं। हर प्रोफेशनल काम के साथ-साथ शिल्पा अपने बेटे के लिए भी हर वक्त एक आम मां की तरह पेश आती हैं और उन्हें उसी तरह प्यार और देख रेख के साथ रखती हैं।
सुष्मिता सेन
1994 की मिस इंडिया, बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सुष्मिता सेन ‘आई आई एफ ए पुरस्कार’, ‘राजीव गांधी पुरस्कार’, 2 ‘फिल्म फेयर पुरस्कार’, और ‘स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स’ के साथ-साथ 3 ‘जी सिने अवार्ड’ इत्यादि से सम्मानित हो चुकी हैं।
41 वर्ष की इस अभिनेत्री ने शादी तो नहीं की लेकिन उन्होंने दो बेटी को गोद लिया जिनका पालन पोषण उन्होंने एक आदर्श मां की तरह ही किया है और कर रही हैं। अपनी दोनों बेटियों के लिए सुष्मिता हर पल कुछ भी करने को तैयार रहती हैं। उनके लिए उनकी दोनों बेटियां सबसे बड़ी प्रायोरिटीज हैं।
बॉलीवुड इंडस्ट्री की ये ऐसी माएं हैं जिन्होंने हर मामले में अपने आप को बेहतरीन साबित किया है और हर किसी के लिए मिसाल बनी हुई है। इन अभिनेत्रियों की तारीफ जिस भी मामले में जितनी की जाए वो कम है। बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों के साथ-साथ विश्व की हर मां को हमारी ओर से मदर्स डे की ढेरों शुभकामनाएं।