Hindi

बॉलीवुड के 5 सेलिब्रिटीज जिन्होंने दोस्त को ही बनाया अपना हमसफ़र

दोस्ती का रिस्ता हर रिश्ते से अलग और बेहद खास होता है. लेकिन जब दोस्ती किसी लड़के और लड़की के बीच हो तो इसमें प्यार पनपने की सम्भावना बहुत अधिक बहुत अधिक बढ़ जाती है. दोस्ती का खूबसूरत रिश्ता प्यार में बदलकर अटूट बंधन में बंधने को बेक़रार हो उठता है. तो ये खास रिश्ता और अनमोल हो जाता है. बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई नामचीन सितारे हैं जो पहले तो अच्छे दोस्त बने फिर उनकी ये दोस्ती प्यार में बदल गई. इतना हीं नहीं इन्होंने अपने दोस्त को पहले तो अपना प्यार बनाया फिर शादी के बंधन में बंधकर हमेशा के लिए हमसफ़र भी बन गए. आज ये सितारे एक-दुसरे के साथ काफी खुशहाल ज़िंदगी जी रहे हैं.

सैफ अली खान और करीना कपूर खानबॉलीवुड के 5 सेलिब्रिटीजसैफ और करीना पहले तो एक-दुसरे के दोस्त बने. एक साथ कई फिल्मों में दोनों ने काम किया.फिल्म L.O.C कारगिल में एक दुसरे जे अपोज़िट काम किया था . कुछ सालों की इनकी दोस्ती जल्द हीं प्यार में बदल गई. बहुत हीं जल्द ये एक-दुसरे से बेइंतहां मोहब्बत कर बैठे. बेकरारी का आलम इस हद तक बढ़ चुका था की दोनों ने शादी कर ली. आज इनके एक बेटा है जिनका नाम तैमूर अली खान है. तैमूर भी अपने माता-पिता की तरह हमेशा लाइमलाइट में बने रहते हैं.

जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख बॉलीवुड के 5 सेलिब्रिटीजजेनेलिया और रितेश देशमुख ने साल 2003 में आई फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ में एकसाथ हीं अपना फिल्मी डेब्यू किया था. इसी दौरान दोनों काफी अच्छे दोस्त बन गए और कई फिल्मों में इन्होंने एक साथ काम किया. लेकिन इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई. हालांकि बीच में खबर ये भी आई थी की इनकी दोस्ती अब ख़त्म हो चुकी है लेकिन इन अफवाहों पे लगाम तब लग गया जब इन्होंने शादी का फैसला लिया. साल 2012 में दोनों ने शादी रचा ली और घर बसा लिया. आज ये इंडस्ट्री के सबसे खूबसूरत कपल की लिस्ट में शुमार हैं.

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चनबॉलीवुड के 5 सेलिब्रिटीजबच्चन परिवार के इस खूबसूरत कपल के प्यार की शुरुआत भी दोस्ती से हीं हुई थी. सबसे पहले ये दोनों आपस में फिल्म ‘ढाई अक्षर प्रेम के’ के सेट पे मिले थे. दोनों में धीरे-धीरे काफी अच्छी दोस्ती हो गई. इसके बाद इन्होंने एक साथ फिल्म ‘कुछ ना कहो’ में काम किया था. कई सालों तक ये दोस्त बने रहे लेकिन इनकी दोस्ती भी प्यार में बदल गई. अभिषेक ने न्यूयॉर्क में ऐश को शादी का प्रपोजल दिया जिसे ऐश्वर्या ने स्वीकार कर लिया. फिर शादी कर घर बसा लिया. आज दोनों एक-दुसरे के साथ एक खुशहाल ज़िंदगी जी रहे हैं.

अजय देवगन और काजोलबॉलीवुड के 5 सेलिब्रिटीजएक फिल्म के सेट पर काजोल और अजय देवगण की मुलाकात हुई थी. अजय देवगन काफी कम बोलने वाले इंसान हैं जबकि काजोल बहुत ज़्यादा बोलने वाली अभिनेत्री हैं. लेकिन बावजूद इसके दोनों अच्छे दोस्त बन गए. इनकी दोस्ती भी प्यार में बदल गई. फिर दोनों ने पूरे रीति-रिवाज़ के साथ शादी कर घर बसा लिया. आज दोनों एक-दुसरे के साथ काफी खुश हैं.

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्नाबॉलीवुड के 5 सेलिब्रिटीजखिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार का अफेयर बॉलीवुड की कई मशहूर अभिनेत्रियों के साथ रहा लेकिन उन्हें सच्चे प्यार के के रूप में मिली ट्विंकल खन्ना. प्यार से पहले इनकी भी दोस्ती हुई थी. ट्विंकल से दोस्ती के बाद हीं अक्षय ने सभी अन्य अभिनेत्रियों से दूरी बना ली. और फिर इन्होंने शादी कर घर बसा लिया. आज के समय में ये दोनों बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे खूबसूरत कपल की लिस्ट में शुमार हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button