Hindi

ये क्या कह गए सलमान खान ‘सिर्फ बॉलिवुड ही ऐसी जगह, जहां नेपोटिजम नहीं है’

सलमान खान ने कहा कि लोग बार-बार कहते हैं कि बॉलिवुड में नेपोटिजम होता है, लेकिन मेरा मानना है कि सिर्फ बॉलिवुड ही एक ऐसी जगह है, जहां भाई-भतीजावाद नहीं चलता। सलमान ने नेपोटिजम से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए बिना अपने दोनों भाईयों अरबाज और सोहेल का नाम लिए कहा कि यहां किसी का भाई नहीं चलता और न ही किसी का बेटा चलता है.

इन दिनों अपने बहनोई आयुष शर्मा की फिल्म के प्रमोशन में जुटे सलमान ने कहा, ‘अब आयुष शर्मा तो फिल्म इंडस्ट्री से नहीं है, लेकिन लोग आयुष के लॉन्च को भी नेपोटिजम कह रहे हैं. सोहेल एक जिम में आयुष से बहुत पहले ही मिल चुके थे, अगर हम उन्हें लॉन्च नहीं करते तो कोई और करता। हमें उनके अंदर काबिलियत दिखी तो हमने उन्हें (आयुष) लॉन्च किया’

सलमान कहते हैं, ‘जब मैं आयुष को लॉन्च कर रहा था तब से ही जानता था कि लोग नेपोटिजम वाला बवाल करेंगे, लेकिन आप ही बताओ, वह एक पॉलिटिशन का बेटा है, हिमाचल का रहने वाला है, हम उसे फिल्म में मौका दे रहे हैं, अब भला यह नेपोटिजम कैसे हुआ? एक बिजनस मैन का बेटा, अपने पिता के बिजनस को ही आगे बढ़ाएगा, लेकिन बॉलिवुड ही एक ऐसी जगह है, जहां नेपोटिजम वर्क नहीं करता है।’

सलमान अपनी बात को समझाते हुए आगे कहते हैं, ‘आप कितना भी कुछ कर लो आपको स्टार दर्शक ही बनाएंगे, पसंद न आने पर आपको वही दर्शक रिजेक्ट भी करते हैं। दर्शकों को कोई भी फर्क नहीं पड़ता कि आप किसके बेटे हैं, अगर दर्शकों को आप पसंद नहीं आए तो फिर आपका कुछ नहीं हो सकता। यहां किसी के भाई नहीं चलते, किसी के बेटे नहीं चलते।’

हालाँकि कई लोग सलमान खान की कई लोग सहमत नहीं हो सकते हैं क्यूंकि ये भी सच्चाई है की अगर आयुष सलमान के बहनोई नहीं होते तो क्या सलमान उसे लॉंच करते ?

Show More

Related Articles

Back to top button