फ़िल्मी सितारों ने कुछ इस तरह किया याद गांधी जी को , शाहरुख़ ने की इस छोटी सी आदत बदलने की अपील
आज 2 अक्टूबर गांधी जयंती है. महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर जहां विभिन्न आयोजन हो रहे हैं वहीं सोशल मीडिया पर भी लोग गांधी जी को खूब याद कर रहे हैं. इस मामले में बॉलीवुड भी आगे है. बॉलीवुड कलाकार भी इस खास दिन महात्मा गांधी द्वारा किए गए कामों को याद करते हुए लिख रहे हैं.
To the man who stitched India's spirit with threads of self-reliance. We salute the Father of our Nation. Celebrate this Gandhi Jayanti with your family by watching #SuiDhaagaMadeInIndia. @AnushkaSharma @yrf @SuiDhaagaFilm pic.twitter.com/bXHnYYPIYt
— VarunDhawan (@Varun_dvn) October 2, 2018
मेक इन इंडिया थीम पर बनी फिल्म सुई धागा में वरुण धवन और अनुष्का शर्मा अहम भूमिका में है. यह फिल्म दर्शकों के सामने है और इसे पसंद किया जा रहा है. जैसा कि फिल्म का नाम है सुई धागा, तो इसकी कहानी में सुई और धागे की अहमियत को दर्शाया गया है. कहानी एक दर्जी की है जो सुई धागे के उपयोग से स्वराजगोर के प्रति काम करते हुए सफल होता है.
This #GandhiJayanti, we salute the teachings of the man who's truly Made in India. Let's celebrate his spirit with #SuiDhaagaMadeInIndia. @Varun_dvn @yrf @SuiDhaagaFilm pic.twitter.com/wxdSvYeQGn
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) October 2, 2018
इस फिल्म के मुख्य कलाकार वरुण और अनुष्का ने ट्विटर पर गांधी जी को याद करते हुए एक वीडियो शेयर किया है जो फिल्म सुई धागा से भी जुड़ा है. इस वीडियो में वरुण और अनुष्का कह रहे हैं कि, सादे कपड़े पे धागे बुने, एेसे दिया हमें सुई धागा। स्वदेशी का कर निर्माण असली मेक इन इंडिया बापू को सुई धागा का सलाम। और हर उस कारीगर को सलाम जिसके दम से है मेड इन इंडिया.
Kyunki desh humse hai aur hum desh se…@SwachhBharatGov @PMOIndia #SwachhBharat #MyCleanIndia pic.twitter.com/sDNmrF5ume
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 2, 2018
शाहरुख़ खान ने भी एक ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। वे इस वीडियो में कह रहे हैं कि, नमस्कार, अपने शहर के कचरे की समस्या सुलझाये। बस एक छोटी सी आदत बदल लें। घर के गीले और सूखे कूढ़े को अलग-अलग रखिए। इससे घर का 50 से 80 प्रसिशत कूढ़ा कटरे के पहाड़ में नहीं जाएगा। यानेे शहर से कूढ़े के पहाड़ होंगे खत्म। साफ शहर शुद्ध हवा।
Ek kadam swachhata ki oar… @SwachhBharatGov @PMOIndia #MyCleanIndia #SwachhBharat pic.twitter.com/x6WGwYElgk
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 2, 2018
तो आइए मिलकर देश के लिए बदले एक छोटी सी आदत। क्योंकि देश हम से है और हम देश से। जय हिंद। यह वीडियो आवासीय और शहरीय कार्य मंत्रालय द्वारा बनवाया गया है।
Milkar karein apne Raashtrapita aur apne Pradhan Mantriji ke ek #SwachhBharat ke sapne ko saakaar. @SwachhBharatGov @PMOIndia #MyCleanIndia pic.twitter.com/D0hU44DwHz
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 2, 2018
अजय देवगन ने भी ट्विट के जरिए गांधी जी को याद किया है। वे लिखते हैं कि, आज खास दिन है। दो ग्रेट लीडर्स, गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी आज के दिन जन्मे थे। हमें स्वच्छा भारत दिवस भी मनाना चाहिए।
Significant day today! Two great leaders, Gandhi Ji and Lal Bahadur Shashtri Ji born on this day. We also celebrate it now as Swachh Bharat Diwas.
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) October 2, 2018