Hindi
बॉलीवुड के 12 डबल मीनिंग डायलॉग, जिसे सिर्फ लड़के समझ सकते हैं।

बॉलीवुड फिल्मों के शानदार डायलॉग लोग सदियों तक याद रखते हैं। फिल्मों को देखने जाने वाले लोग कई बार फिल्मों की स्टोरी से ज्यादा दमदमदार डायलॉग की वजह से भी जाते हैं। हिंदी फिल्मों में डबल मीनिंग डायलॉग की भरमार होती है। ऐसी कई मुवीज है जो साफ और मनोरंजक है लेकिन उनमें डबल मीनिंग पंचेज मौजूद हैं।
डबल मीनिंग डाइलॉग फिल्मों में जान डालने का काम करते हैं। दर्शक जब इन डायलॉग्स को सुनते हैं तो फिल्म देखने का उनका मजा दुगना हो जाता है। कुछ डायलॉग ऐसे होते हैं जो दर्शकों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ जाते हैं और लंबे समय तक उसे याद रखा जाता है। उन्हीं डबल मीनिंग डायलॉग्स में से कुछ डाइलॉग्स हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं जो यकीनन आपकी याद को ताजा कर जाएंगे।











