Hindi

इन बॉलीवुड हस्तियों ने छुपा रखें हैं अपने ऐसे अजीबोगरीब सरनेम !

गोविंदा – बॉलीवुड के राजाबाबू यानी गोविंदा के बारें में मुझे शायद ज्यादा कुछ बताने की जरूरत नहीं है। बॉलीवुड में अपनी कॉमेडी और अपने डांस से एक अच्छी पहचान पा ली है, गोविंदा ने। गोविंदा का सही नाम गोविंदा अरुण आहूजा है। गोविंदा ने अपना नाम छोटा करके सिर्फ गोविंदा ही लोगों के सामने पेश किया।
आसिन – आसिन को बॉलीवुड की गजनी गर्ल भी कहा जाता है। आसिन का पूरा नाम आसिन थोट्टूमकल है। इनका नाम कुछ अजीब था इसलिए इन्होने अपने नाम को सिर्फ आसिन बना दिया और उन्हें बॉलीवुड में इसी नाम से एक पहचान मिली।

Previous page 1 2 3
Show More

Related Articles

Back to top button