Hindi

इन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की शादियों में हुए थे बड़े-बड़े पंगे, किसी की माँ नहीं मानी तो किसी के बाप ने..

बॉलीवुड में हम अनेक सफल शादियों के नाम गिनवा सकते हैं. जब शादी की सफलता की बात आती है तो अनेक बड़ी बड़ी हस्तियों के नाम यहाँ लिख दिए जाते हैं. पर कभी आपने पढ़ा या सुना की इन सफल शादीयों में भी बहुत बड़े बड़े झगड़े हुए है. जी हाँ आज हम आपको ऐसी ही शादियों के बारें में बताने वाले है जिनकी शादियों में बहुत बड़े बड़े पंगे हुए है.

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की शादी आज अगर सफल शादी की बात की जाए तो अक्षय कुमार और ट्विंकल का नाम सबसे उपर आता है. पर बहुत कम लोग जानते हैं की अक्षय कुमार और ट्विंकल की शादी से ट्विंकल की माँ डिम्पल बिलकुल भी खुश नहीं थी. इतना ही नही उस वक्त अक्षय का नाम प्रियंका चोपड़ा के साथ भी जोड़ा गया था.

श्री देवी और बोनी कपूर  वैसे तो श्री देवी बोनी कपूर की दूसरी पत्नी कहलाती है, पर इनकी शादी बहुत सफल है. इनकी शादी की सफलता के पीछे बोनी की पहली पत्नी मोना का बहुत बड़ा हाथ है. मोना ने श्री देवी को  1993 की इमरजेंसी के दौरान अपने घर में जगह दी थी. और उसी वक्त से बोनी और श्री देवी की नजदीकियां बढती चली गई.

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन  अगर उस जमाने में किसी की शादी की चर्चा सबसे ज्यादा हुई है तो वो है अमिताभ बच्चन, क्योंकि अमिताभ प्यार तो रेखा से करते थे और जब बात शादी की आई तो उन्होंने शादी जया बच्चन से कर ली थी. इतना ही नहीं अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के बिच इस बात पर अक्सर झगड़ा भी होता था की अमिताभ रेखा को आज भी चाहते हैं. खैर रेखा और अमिताभ ने अपने बिच दूरिया बढा ली उसके बाद जया और अमिताभ का रिश्ता आगे बढने लगा.

नीतू सिंह और ऋषि कपूर  नीतू और ऋषि कपूर ने प्यार सबके समाने किया, यानी खुलमखुला किया. यहाँ तक की दोनों ने शादी भी की, पर शादी होने के बाद ऋषि का प्यार लड़ाई में बदल गया और नीतू को परेशान होकर ऋषि कपूर के खिलाफ शिकायत दर्ज करनी पड़ी थी.

सुनील दत्त और नर्गिस सुनील और नर्गिस की प्रेम कहानी के बारें में जितनी चर्चा की जाए उतनी कम है. नर्गिस ने एक बार कहा भी था की अगर ‘सुनील ना होते तो आज मैं इस दुनिया में ना होती’. वैसे इनकी शादी में भी बहुत बड़ा ट्विस्ट था. सुनील से पहले नर्गिस राज कपूर से प्यारा करती थी. यहाँ तक की राज कपूर शादी शुदा भी थे और तीन बच्चो के बाप भी इसलिए नर्गिस के पिता ने शादी की इजाजत नहीं दी थी.

Show More

Related Articles

Back to top button