Hindi

एथलीट हिमा दास को फिल्म सितारे ऐसे कर रहें सलाम, बधाइयों का लगा तांता

असम की रहने वाली 18 वर्षीय हिमा दास ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने 12 जुलाई को फिनलैंड के टेम्पेरे में जारी अंडर-20 एथलेटिक्स जूनियर चैंपियनशिप में महिलाओं की 400 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया. हिमा को कई बॉलीवुड सेलेब्स ने जीत की बधाई दी है.

ऐतिहासिक सफलता पर हिमा को देशभर से बधाईयां मिल रही हैं. बॉलीवुड खेमे से अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा, अक्षय कुमार, फरहान अख्तर ने सोशल मीडिया पर इंडियन एथलीट हिमा दास को इस बड़ी जीत के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

https://twitter.com/SrBachchan/status/1017519126347165696

https://twitter.com/FarOutAkhtar/status/1017471574100860928

 

https://twitter.com/VORdotcom/status/1017639976727711744

 

जीत के बाद हिमा दास ने कहा, ”मैं देश के सभी भारतीयों को धन्यवाद देना चाहती हूं और उन्हें भी जो यहां मेरी हौसला अफजाई कर रहे थे. अपने कंधों पर भारत का झंड़ा पकड़कर काफी खुश हूं. 100 मीटर मेरी ताकत है. अब मेरा टारगेट एशियन गेम्स है. लेकिन मेरा सपना ओलंपिक में जीतने का है.”

बता दें, हिमा ने फिनलैंड के टेम्पेरे में खेले गए फाइनल में 51.46 सेकेंड का समय निकालते हुए जीत हासिल की. वे इस चैंपियनशिप में सभी आयु वर्गों में स्वर्ण जीतने वाली भारत की पहली महिला बन गई हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button