Hindi

यह छोटी बच्ची अब बहुत बड़ी बॉलीवुड स्टार बन चुकी है ! क्या आप पहचान सकते हो ?

कहते है समय के साथ बहुत कुछ बदल जाता है। आज जो छोटी बच्ची की तस्वीर आप देख रहे हो वो आज बॉलीवुड की स्टार बनी हुई है। शायद आप लोग इन्हें पहचान नहीं सकते। यदि आपको इन्हें पहचानना है तो यह पोस्ट आपको पूरी पढनी पड़ेगी। आज यह लड़की बॉलीवुड की मुख्य अदाकार बनी हुई है। बॉलीवुड में इन्होने अपना अच्छा ख़ासा नाम कमा लिया है। कुछ दिन पहले यह बिग बॉस 10 में भी नजर आई थी। शायद अब आपके दिमाग में आ गया होगा की मैं किसके बारें में बात कर रहा हूँ।

गौहर खान की ही यह तस्वीर – शायद आपको पता चल गया होगा फिर भी बता देता हूँ। यह तस्वीर गौहर खान की है। आज बॉलीवुड में इन्होने अपना अच्छा नाम कमा लिया है। क्या आपने इस तस्वीर को पहले कहीं देखा ? शायद नहीं क्योंकि आपने बॉलीवुड की इस स्टार को तो देखा है पर इनकी बचपन की तस्वीर शायद ही देखी हो।

instagaram पर शेयर की है यह तस्वीर – गौहर खान ने यह तस्वीर हाल ही में अपने सोशल अकाउंट पर शेयर की हैं। इस तस्वीर को लाखों कमेंट और लाखों लाईकस मिल चुके है। फोटो को शेयर करने के बाद गौहर ने लिखा है किसी को भी स्वयं को किसी वर्ग में न डालने दें या आपकी सीमा न तय करने दें… बड़े सपने देखें… खुद को यह विश्वास न दिलाए कि आपको किसी और द्वारा निर्धारित किए गए नियमों या आदर्शों का पालन करना ही पड़ेगा..फिर चाहे वह समाज हो, संस्कृति, हो, आपका व्यवसाय या काम हो या फिर कोई एक व्यक्ति.. मैं हमेशा अपनी छोटी छोटी आँखों से बड़े सपने देखती हूँ…’

1 2 3 4Next page
Show More

Related Articles

Back to top button