Hindi
		
	
	
एक दुसरे को देखना तक पसंद नहीं करती है यह 10 अभिनेत्रियाँ ! जाने कौन-कौन शामिल है ?


करिश्मा कपूर और रवीना टंडन – करिश्मा और रवीना दोनों एक अच्छी दोस्त थी। उन्होंने फिल्म अंदाज अपना अपना में एक दोस्ती का किरदार भी निभाया था। लेकिन खबर की माने तो डांस की शूटिंग के दौरान दोनों में झगड़ा हो गया और आज वो एक साथ नजर भी नहीं आती है।
सोनम कपूर और ऐश्वर्या राय – ऐश्वर्या और सोनम के बिच उस वक्त झगड़ा हुआ जब सोनम ने ऐश्वर्या को आंटी कह दिया था। यह 2009 की बात है जब ऐश्वर्या की जगह सोनम को एक ब्रांडएंबेसडर बनाया गया था। इसी के चलते दोनों में मनमुटाव बहुत ज्यादा बढ़ गया।
