Hindi

BMC नें गिराई शाहरूख खान की कैंटीन, मुश्किल में पड़े शाहरूख

बीता गुरूवार बॉलीवुड बादशाह शाहरूख खान के लिए काफी मुश्किलों से भरा रहा बृहनमुंबई महानगरपालिका ने शाहरूख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज प्रोडक्शन के ऑफिस की कैंटीन को ढाह दिया। बीएमसी की रिपोर्ट के मुताबिक प्रोडक्शन हाउस की कैंटीन अवैध तरीके से बनाई गई थी जिसके कारण बीएमसी नें शाहरूख की कैंटीन को तुड़वा दिया।

बीएमसी के इस काम की वजह से शाहरूख को काफी नुक्सान उठाना पड़ा है।

सोर्सेस से मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई के गोरेगांव वेस्ट के डीएलएच मैक्स पर  स्थित शाहरूख का प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज स्थित है। रेड चिलीज़ के चौथे महले पर बनी कैंटीन का कुल क्षेत्र 2000 वर्ग फिट है।

प्रोडक्शन हाउस नें दी सफाई

एक तरफ बीएमसी का कहना है की शाहरूख के प्रोडक्शन हाउस की कैंटीन उन्होनें बिना बीएमसी से इज़ाजत लिए बनवाई थी इसी लिए तोड़ी वहीं दूसरी तरफ प्रोडक्शन हाउस के सदस्यों का कहना है की बीएमसी जिसे कैंटीन बता रहा है वो कैंटीन नही थी ऑफिस में कोई कैंटीन नही है सभी अपने -अपने घरों से खाना लेकर आते हैं और वहां खाते हैं। उन्होनें किसी तरह की कोई कैंटीन का निर्माण अवैध तरीके से नही कराया।

बॉलीवुड किंग खान इस तरह के  छोटे-मोटे मामले में कुछ खास दिलचस्पी नही लेते यही वजह है की शारूख नें इस मामले में किसी तरह का कोई बयान या स्टेटमेंट मीडिया के सामने जारी नही किया ।  शाहरूख की कुछ समय पहले ही रिलीज़ हुई  फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’में शाहरूख और अनुष्का की जोड़ी को दर्शकों नें काफी पसंद किया। शाहरूख और अनुष्का निर्माण शाहरूख के ही होम प्रोडक्शन रेड चिलीज ने ही किया था। शाहरुख जल्द ही आनंद एल रॉय की अपकमिंग फिल्म में एक बौने का किरदार निभाते दिखाई देंगें बहरहाल शाहरुख अपना पूरा ध्यान अपने अपकमिंग फिल्मी प्रोजेक्ट पर देना चाहते हैं। फिलहाल शाहरूख की इस अपकमिंग फिल्म का नां पता नही चल सका है।

Show More

Related Articles

Back to top button