क्या पाकिस्तान ने हैक की BJP की वेबसाइट! डाले PM मोदी पर बने मीम, कांग्रेस ने कसा तंज
सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी की वेबसाइट मंगलवार सुबह हैक हो गई. सोशल मीडिया पर लगातार लोगों ने इस तरह की बातें रिपोर्ट की. बीजेपी की वेबसाइट bjp.org को जब खोलने की कोशिश की जा रही है, तो वह अभी भी डाउन है.
ट्विटर पर जारी कुछ स्क्रीनशॉट के मुताबिक, बीजेपी की वेबसाइट को हैक कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुछ तस्वीरें साझा की गई. इनमें वह जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्कल के साथ दिख रहे हैं. वहीं कुछ आपत्तिजनक शब्दों का भी प्रयोग किया गया है. हालांकि, भारतीय जनता पार्टी की ओर से अभी तक किसी तरह का बयान इसको लेकर नहीं आया है.
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी की वेबसाइट देश की सबसे बिज़ी वेबसाइटों में से एक है. BJP की आधिकारिक वेबसाइट पर पार्टी के इतिहास, पार्टी के नेताओं, राज्य सरकारों, पार्टी के कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई है.
Bhaiya aur Bhehno if you’re not looking at the BJP website right now- you’re missing out
— Ramya/Divya Spandana (@divyaspandana) March 5, 2019
कांग्रेस पार्टी की आईटी सेल प्रमुख दिव्या स्पंदना ने भी इस बारे में ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ‘’भाईयों और बहनों, अगर आपने अभी बीजेपी की वेबसाइट नहीं देखी है तो आप सचमुच कुछ मिस कर रहे हैं.’’
https://twitter.com/AnkitLal/status/1102816983521865728
कहा जा रह यही ये हैकिंग का काम पाकिस्तान के कुछ हैकरों का हो सकता है क्यूंकि पिछले कुछ दिन पहले ही इंडिया के भी कुछ हैकरों ने भी पाकिस्तान के सरकारी वेबसाइट को हैक किया था