Hindi

ये क्या हो गया व‍िवेक ओबेरॉय को, ऐश्वर्या राय और सलमान और एग्जिट पोल का मजाक?

लोकसभा चुनाव 2019 की नतीजे 23 मई को आ रहे हैं. इससे पहले 19 मई की शाम एग्ज‍िट पोल आ चुके हैं. एग्ज‍िट पोल के नतीजों में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी के एक बार फिर सत्ता में आने का रास्ता साफ नजर आ रहा है. नतीजों के बाद सोशल मीड‍िया पर मीम्स बनाकर व‍िपक्ष का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है. लेकिन इस बीच बीजेपी को सपोर्ट करने वाले एक्टर व‍िवेक ओबेरॉय का एक ट्वीट वायरल हो रहा है.

व‍िवेक ओबेरॉय ने इस मीम को लॉफिंग इमोजी के साथ साझा किया और ल‍िखा- No politics here….just life.

https://twitter.com/vivekoberoi/status/1130380916142907392

 

दरअसल, इस ट्वीट में व‍िवेक ओबेरॉय ने किसी यूजर का मीम शेयर किया है, लेकिन उन्होंने इसी के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन और एग्ज‍िट पोल दोनों का मजाक भी उड़ा बना द‍िया है. ट्वीट देखकर बस यही कहा जा सकता है कि व‍िवेक ओबेरॉय को ऐसा क्या हो गया जो उन्होंने इस तरह का मीम शेयर किया?

https://twitter.com/AB_Fangirl/status/1130400445275336704

 

व‍िवेक ओबेरॉय ने जो मीम ट्वीट किया है, उसमें तीन तस्वीरें हैं. मीम में सबसे ऊपर पहली तस्वीर में सलमान खान और ऐश्वर्या नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को कैप्शन द‍िया गया है- ओप‍िन‍ियन पोल. दूसरी तस्वीर में ऐश्वर्या राय और व‍िवेक ओबेरॉय साथ नजर आ रहे हैं, ल‍िखा है- एग्ज‍िट पोल और तीसरी तस्वीर में ऐश्वर्या राय बच्चन अभ‍िषेक और बेटी आराध्या के साथ हैं. इस तस्वीर पर लिखा “र‍िजल्ट.”

https://twitter.com/TShishangiya/status/1130383860133289985

https://twitter.com/ronakkotecha/status/1130387748454653952

 

https://twitter.com/sushantksay/status/1130388770124062722

भले ही व‍िवेक ओबेरॉय को इस तस्वीर में गजब का ह्यूमर नजर आया, ज‍िसके बाद उन्होंने तस्वीर को शेयर कर द‍िया. लेकिन वो इस ट्वीट के जर‍िए साफतौर पर एग्ज‍िट पोल का मखौल उड़ाते नजर आए. इसके साथ ही उन्होंने एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन का भी मजाक बना द‍िया. सलमान खान और व‍िवेक ओबेरॉय संग ऐश्वर्या राय के र‍िश्ते और व‍िवाद जगजाह‍िर हैं. आज ऐश्वर्या एक खुशहाल फैमिली लाइफ जी रही हैं. ऐसे में किसी मह‍िला की पुरानी तस्वीरों को न‍िकालकर नया ह्यूमर क्र‍िएट करना शोभा नहीं देता है. इस फोटो में विवेक को पता नहीं कौन सी क्रिएटिविटी दिखी.

अब विवेक को कई लोग ट्रोल कर रहे हैं, क्यूंकि विवेक ने किसी के परसनल लाइफ पर कमेंट किया

https://twitter.com/Guttajwala/status/1130399643831943169

 

Show More

Related Articles

Back to top button