Hindi

रणबीर कपूर से पहले इन 6 लोगों को डेट कर चुकी हैं आलिया भट्ट, 2 तो थे पहली ही फिल्म के हीरो

हिंदी सिनेमा की टॉप हीरोइन्स में अपनी जगह बना चुकीं अलबेली आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को अभिनय विरासत में मिला। इन दिनों आलिया और रणबीर की कथित मोहब्बत के किस्से सबकी जुबां पर हैं। क्या आपको पता है कि रणबीर कपूर से मोहब्बत का इजहार करने से पहले आलिया 5 और युवाओं से भी दोस्ती और प्यार के बीच की पींगे बढ़ा चुकी हैं। आलिया भट्ट आज अपना 26वां जन्मदिन मना रही हैं। 15 मार्च 1993 को मुंबई में जन्मीं आलिया मशहूर फिल्म निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट और सोनी राजदान की बेटी हैं। आज उनके जन्मदिन पर पढ़िए उनके पहले क्रश से लेकर आखिरी मोहब्बत तक की कहानी।

रणबीर कपूर


इस समय हिंदी सिनेमा में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की जोड़ी को सबसे हॉट कपल में से एक माना जाता है। आलिया और उनके पिता महेश भट्ट दोनों इस रिश्ते को लेकर सीरियस हैं। आलिया की दिली ख्वाहिश बताई जाती है कि वह हिंदी सिनेमा के सबसे इज्जतदार घराने कपूर खानदान की बहू बनें। दोनों के बीच नोंकझोंक भी चलती रहती है। रणबीर का अपनी फिल्मों की हीरोइन्स को लेकर खास फॉर्मूला रहा है। रणबीर किसी भी हीरोइन के साथ वह काम करते हैं, पर्दे की केमिस्ट्री को सच सा दिखाने के लिए इसे पर्दे के बाहर तक ले आते हैं। कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण यह सबक सीख चुकी हैं। आलिया को सबक मिलेगा या दूल्हा, समय पर निर्भर है।

रमेश दुबे

https://www.instagram.com/p/BuMPWznHDIE/

कहा जाता है कि आलिया का पहला करीबी रिश्ता रमेश दुबे से बना। रमेश और आलिया ने एक साथ 6वीं क्लास तक पढ़ाई की। दोनों अक्सर पार्टियों में साथ दिखते थे। दुबे परिवार मुंबई के मशहूर बिजनेस घरानों में से एक रहा है और रमेश के पास विरासत में काफी कुछ मिला हुआ है।

अली ददारकर

https://www.instagram.com/p/Btx-w-EHOkg/

आलिया भट्ट के रिश्ते उनके एक और सहपाठी अली ददारकर के साथ भी रहे हैं। दोनों की दोस्ती दोनों के परिवारों को भी पता रही। आलिया के करीबी बताते हैं कि इन दोनों ने 8वीं तक एक साथ पढ़ाई की थी। रमेश दुबे से खट्टी होने के बाद आलिया ने अली के साथ खूब हैंगआउट किया, पर बात ज्यादा आगे बढ़ी नहीं।

कविन मित्तल


किसी मशहूर बिजनेस घराने में शादी करने की आलिया की पहली कोशिश कविन मित्तल को माना जाता है। कविन मित्तल देश के सबसे बड़े कारोबारियों में शुमार एयरटेल के मालिक सुनील मित्तल के बेटे हैं। आलिया और कविन की मुलाकात एक सेमिनार में हुई और फिर दोनों अरसे तक साथ साथ देखे गए। इन दोनों का के ब्रेकअप की वजह तो किसी को नहीं पता लेकिन मुंबई कॉरपोरेट जगत में ये चर्चा आम है कि आलिया की कविन से शादी की ख्वाहिश को मित्तल परिवार ने मानने से इनकार कर दिया था।

सिद्धार्थ मल्होत्रा


‘स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर’ फिल्म में साथ-साथ एक्टिंग करने वाले एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ भी आलिया के अफेयर की खूब चर्चाएं हुईं। सिद्धार्थ में आलिया को एक उभरता सुपरस्टार दिखता रहा। दोनों ने खुलेआम ना जाने कितनी जगहों पर साथ साथ अपीयरेंसेस दीं और दोनों की दोस्ती करीबी रिश्तों में बदल भी रही थी। सिद्धार्थ की फिल्में एक एक कर पिटने लगीं। सिद्धार्थ से हिंदी फिल्मों के निर्देशक दूर होते, उससे पहले ही आलिया ने सिद्धार्थ से दूरी बना ली।

वरुण धवन


वरुण धवन अपनी बचपन की दोस्त नताशा दलाल के अलावा अगर किसी दूसरी लड़की को अपना दोस्त मानते रहे हैं, तो वह हैं आलिया भट्ट। दोनों की जोड़ी पर्दे पर दर्शक खूब पसंद करते हैं। दोनों में कभी प्यार जैसा तो नहीं रहा लेकिन इससे कम भी नहीं रहा। धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म ‘कलंक’ में दोनों फिर साथ दिखने वाले हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button