Hindi

जाने क्यूँ आत्म हत्या करना चाहते थे कैलास खेर, आज हैं टॉप के सिंगर

बॉलीवुड में सूफी गानों से पहचान बनाने वाले कैलाश खेर का जन्म 7 जुलाई 1973 को उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुआ था केवल 4 साल की उम्र से ही कैलाश खेर ने गाना शुरू कर दिया था हालांकि बचपन में अपनी आवाज से सबका मन मोह लेने वाले कैलाश के लिए आगे की राह आसान नहीं थी.

https://www.instagram.com/p/Bh-44aiARNK/?hl=en&taken-by=kailashkher

जब उन्होंने गायकी को अपनी जिंदगी बनाने की ठानी तो उनके परिवार ने इसका विरोध किया लेकिन कैलाश भी कहां हार मानने वाले थे. उन्होंने 14 साल की कच्ची उम्र में संगीत के लिए अपना घर छोड़ दिया था.संघर्ष के दिनों में वो जगह-जगह जाकर लोक संगीत के बारे में पढ़ने जानें लगे.

https://www.instagram.com/p/BiLvxTggx-s/?hl=en&taken-by=kailashkher

कैलाश के लिए इतनी कम उम्र में इस रास्ते पर निकलना आसान नहीं था. अपना खर्च निकालने के लिए कैलाश खेर ने बच्चों को संगीत का ट्यूशन देने का काम शुरू कर दिया। हर बच्चे से वो 150 रुपये फीस लेते थे और इसी से अपना खर्च निकालते थे.

https://www.instagram.com/p/BiW7u8CA9Bq/?hl=en&taken-by=kailashkher

इस दौरान ऐसा भी समय था जब कैलाश का जीवन अंधेरे में डूब गया और उम्मीद की कोई किरण नजर नहीं आ रही थी. साल 1999 में उन्होंने अपने दोस्त के साथ हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्ट बिजनेस शुरू किया. कैलाश और उनके दोस्त को इसमें भारी नुकसान हुआ. जिसके बाद कैलाश ने आत्महत्या तक की कोशिश की थी. जब उन्हें कोई रास्ता नहीं सूझा तो उन्होंने ऋषिकेश का रुख किया. ऋषिकेश में एक आश्रम में रहे. याह कुछ साल रहने के बाद वो मुंबई चले गये

https://www.instagram.com/p/Bh4WriaABvO/?hl=en&taken-by=kailashkher

साल 2001 में कैलाश मुंबई पहुंचे यहां गुजारा करने के लिए उन्हें गायकी के जो ऑफर मिलते उसे तुरंत अपना लेते. उनके पास स्टूडियो जाने के पैसे नहीं होते थे. कैलाश के लिए ये शहर नया जरूर था लेकिन संगीत के जूनून ने उन्हें इस मुश्किल दौर में हिम्मत दी. कैलाश की जिंदगी में उम्मीद की किरण तब नजर आई जब वो म्यूजिक डायरेक्टर राम सम्पत से मिले और उन्होंने कैलाश को एड में जिंगल्स गाने का मौका दिया. उन्होंने पेप्सी से लेकर कोका कोला जैसे बड़े ब्रान्ड्स के लिए जिंगल्स गाए.

https://www.instagram.com/p/Bj_gz7_gPUz/?hl=en&taken-by=kailashkher

कैलाश खेर को पहचान मिली ‘अल्लाह के बंदे’ गाने से. इस गाने की लोकप्रियता ऐसी रही कि इसके बाद कभी उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. बॉलीवुड में उन्होंने ‘रब्बा’, ‘ओ सिकंदर’ और ‘चांद सिफारिश’ जैसे गाने गाए हैं इसके अलावा कैलास खेर कई अवार्ड जीत चुके हैं

Show More

Related Articles

Back to top button