बर्थडे: आसान नहीं माधुरी दीक्षित बनना, पढ़ें, धक-धक गर्ल के दिलचस्प सफर की कहानी उनके जन्मदिन पर
हर किरदार में जान डाल देनेवाली धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित जब किसी गाने पे अपने पैर थिरकातीं हैं तो ना चाहते हुए भी लोग झूमने को मजबूर हो जाते हैं. हिंदुस्तान से लेकर पाकिस्तान, यहाँ तक कि पूरी दुनियां में अपने जलवे से लोगों को दीवाना बनाने वाली खूबसूरती की परिभाषा माधुरी दीक्षित की जितनी भी तारीफ की जाए वो कम हिं लगती है. वैसे तो वो ऐसी शख्सियत हैं जिन्हें परिचय की आवश्यकता नहीं लेकिन बावजूद इसके माधुरी के बारे में जितनी बार भी सुनो ऐसा लगता नहीं, कि वही सुनि सुनाई बातें सुनने को मिल रही हैं.
बता दें कि आज बॉलीवुड कि मोहिनी, माधुरी दीक्षित का जन्मदिन है. ऐसे में उन्हें बधाई देना तो बनता है. साथ हिं मै आपको उनकी ज़िंदगी से जुड़े कुछ खास पहलुओं से भी वाकिफ कराउंगी जिसे जानने कि उत्सुकता उनके हर चाहने वालों को होती है.
माधुरी जैसी मंझि हुई कलाकार कि मंझि हुई अदाकारी से तो यही लगता है कि बचपन से हिं वो अभिनेत्री बनने कि ख्वाहिश रखती होंगी और उन्होंने इसके लिए कड़ी मेहनत भी कि होगी. लेकिन दोस्तों, अगर आप भी यही सोचते हैं तो मै आपको यकीन दिला दूँ कि माधुरी ने ना तो कभी एक्टिंग करने का सपना देखा था, ना वो बनना चाहती थीं और ना हिं उन्होंने उसके लिए कड़ी मेहनत की थी. क्योंकि वो तो डाक्टर बनने की ख्वाहिश रखती थीं और पढाई में काफी अच्छी थीं.
डिवाइन चाइल्ड हाई स्कूल से स्कूलिंग करने के बाद माधुरी ने मुंबई यूनिवर्सिटी से स्नातक डिग्री ली. चुकी माधुरी को पढाई के साथ-साथ नृत्य में भी इंट्रेस्ट था सो उन्होंने नृत्य में 8 साल का प्रशिक्षण भी लिया. सन 2008 में भारत सरकार के चतुर्थ सर्वोच्च नागारिक सम्मान ” पद्मश्री ” से माधुरी दीक्षित सम्मानित हो चुकी हैं.
माधुरी ऐसी शख्शियत हैं जिन्हें टैलेंट की चलती फिरती दुकान कही जाये तो कोई गलत नहीं होगा. वो बनना तो डाक्टर चाहती थीं लेकिन उनकी किस्मत काहें या बॉलीवुड इंडस्ट्री की खुशकिस्मती कि उन्होंने फिल्मों में आने का ना सिर्फ मन बनाया बल्कि अपने दमदार अभिनय क्षमता से लोगों को ऐसा दीवाना बनाया कि बस हर तरफ माधुरी की धूम मच गई.
ये अलग बात रही की शुरुआत के 4 साल तक उन्होंने सफलता का स्वाद नहीं चखा था. इंडस्ट्री में कुछ लोग तो ये तक कहने लगे थे की वो सिर्फ अपने नृत्य की वजह से अब तक टिकी हुईं हैं. कई असफल फ़िल्में देने के बाद जब उन्होंने “तेजाब” फिल्म में एक्टिंग की तो जैसे जादू सा हो गया. वो फिल्म बहुत बड़ी सुपरहिट रही. उनकी दमदार एक्टिंग के कारण उन्हें फिल्मफेयर अवार्ड के लिए पहला नामांकन मिला.
एक बार सफल फिल्म करने के बाद जैसे सफलता उनके कदम चूमने लगी. एक के बाद एक सफल फ़िल्में उनकी झोली में आते गए. माधुरी को अब तक की सबसे बड़ी सफलता तब हाथ लगी जब उन्होंने फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ में अभिनय किया इस फिल्म ने माधुरी को सफलता कि नई उड़ान देने का काम किया. माधुरी दीक्षित की वो फिल्म हिंदी सिनेमा की पहली फिल्म थीं जिसने वर्ल्डवाइड सबसे अधिक कमाई की थी. फिल्म इस रिकॉर्ड को गिनीजबुक में भी दर्ज किया जा चुका है. बता दें कि “हम आपके हैं कौन” का अगले 7 सालों तक कमाई के मामले में दूसरी कोई फिल्म रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई. लेकिन साल 2002 में आई सनी देओल स्टारर फिल्म ‘गदर एक प्रेम कथा’ ने फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ के रिकॉर्ड को तोड़ने का काम किया था.
इस फिल्म की सफलता के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे सफल अभिनेत्रियों के नाम में शुमार हो चुका था माधुरी दीक्षित का नाम. उसके बाद लगातार उन्होंने एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों में अपने अभिनय से इतिहास रचती चली गईं.
माधुरी दीक्षित ने बॉलीवुड में एक ऐसा मुकाम हासिल किया जिसे आज के ज़माने की अभिनेत्रियां अपने लिए आदर्श के रूप में देखती हैं. माधुरी ने अपने नृत्य से लोगों को दीवाना बनाया तो अपने स्वभाविक अभिनय के दम पर ऐसा जादू चलाया कि वो देश की धड़कन बन गईं.
माधुरी से जुडी कुछ रोचक बातें
1. माधुरी का जादू ऐसा चला कि वो न सिर्फ भारतीयों के दिलों की धड़कन बन गई थीं बल्कि पाकिस्तान में भी उनके चाहने वालों की संख्या अनगिनत थी. हालात ऐसे कि जब बॉर्डर पर जंग छिड़ी तो पाकिस्तानियों ने ये तक कह डाला था कि ‘अगर तुम हमें माधुरी दीक्षित दे दोगे तो हम कश्मीर छोड़ देंगे.’
2. फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ में अभिनय के लिए माधुरी दीक्षित ने सबसे अधिक फीस ली थी. लगभग तीन करोड़ रुपए.
3. माधुरी दीक्षित डायरेक्टर्स एक्ट्रेस के रूप में भी जानी जातीं हैं. ऐसा सूरज बड़जात्या ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि “एक निर्देशक का करियर तब पूरा होता है जब वो दीक्षित के साथ काम कर ले.”
4. बॉलीवुड इंडस्ट्री की ऐसी अभिनेत्री जो 13 बार फिल्म फेयर पुरस्कार के लिए नामांकित हो चुकी हैं और 4 बार फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित हो चुकी हैं.
5. बॉलीवुड जगत की इकलौती ऐसी अभिनेत्री जिन्हें फिल्म ‘देवदास’ के गाने के लिए पंडित बिरजू महाराज के द्वारा कोरियोग्राफ का मौका मिला.
6. माधुरी के हुस्न के कायल कहें या उनके अभिनय के दीवाने, पूरे विश्व में उनके चाहने वाले अनगिनत हैं. उन्हीं में से एक फैन भारत के जमशेदपुर के रहने वाले हैं जिन्होंने माधुरी के नाम से एक कैलेंडर तक लॉन्च कर डाला और अपने उस कैलेंडर के वर्ष की शुरुआत उन्होंने माधुरी दीक्षित के जन्मदिन से की. इतना ही नहीं माधुरी दीक्षित के उस दीवाने ने भारत सरकार से ये अपील भी की थी कि माधुरी दीक्षित के जन्मदिन को पब्लिक हॉलिडे घोषित कर दिया जाए.
15 मई 1967 को जन्मी माधुरी दीक्षित ने पेशे से डॉक्टर श्रीराम माधव नेने से शादी की और फिल्मों से लंबी दूरी बनाकर अपने पति के साथ विदेश में जाकर रहने लग गईं.
दुबारा साल 2006 में भारत वापस आईं और फिर बॉलीवुड में दमदार वापसी की. फिल्म ‘आजा नचले’ में अभिनय किया जिनमें उनके अभिनय को खूब सराहा गया लेकिन फिल्म को कुछ ज्यादा सफलता हासिल नहीं हो पाई. इसके बाद माधुरी ने ‘गुलाब गैंग’ और ‘डेढ़ इश्किया’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया.
आज माधुरी दीक्षित का जन्मदिन है जिसे ना सिर्फ वो मना रही हैं बल्कि उनके हर चाहने वाले उनके बर्थडे को सेलिब्रेट करने में लगे हैं. हमारी ओर से भी माधुरी दीक्षित को जन्मदिन की ढेरों बधाइयां.