साजिद खान के बारे बिपाशा बसु ने कहा, ‘सेट पर करते थे अश्लील मजाक”
#MeToo के तहत तीन लड़कियों ने डायरेक्टर साजिद खान पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. एक्ट्रेस सलोनी चोपड़ा, रैचल वाइट और पत्रकार करिश्मा उपाध्याय उनके खिलाफ खुलकर बोली हैं. विवाद बढ़ता देख साजिद खान ने फिल्म हाउसफुल 4 से किनारा कर लिया है. इसकी शूटिंग फिलहाल जैसलमेर में चल रही थी. अब इन तीनों के बाद एक्ट्रेस बिपास बसु ने भी साजिद खान के साथ अनुभव शेयर किए हैं. बिपाशा ने साजिद खान के साथ फिल्म ‘हमशक्ल्स’ की थी.
2014 में फिल्म ‘हमशकल्स’ में साजिद के साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस बिपाशा ने कहा कि हालांकि निर्देशक ने उनके साथ कभी बदसलूकी नहीं की लेकिन उनका महिलाओं के प्रति रवैया हमेशा असभ्य था.
I am glad that women are speaking up about the atrocities of these men with power and clout… but nothing of that sort happened with me…it was just his general attitude toward women that would disturb me on set- he cracked lewd jokes openly and was pretty rude to all girls .
— Bipasha Basu (@bipsluvurself) October 12, 2018
बिपाशा ने ट्विटर पर एक बयान में कहा, ‘मैं खुश हूं कि महिलाएं इन पुरुषों के अत्याचारों के खिलाफ बोल रही हैं..लेकिन मेरे साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ…यह उनका महिलाओं के प्रति सामान्य व्यवहार था जो मुझे परेशान करता था, वह खुले तौर पर अश्लील मजाक करते थे और लड़कियों के प्रति उनका रवैया भी असभ्य था.’
I was told by all nt 2 say anything 2 him n stoop to his level- so I quietly finished my work as a professional and explained my stance to the producers .. that I couldnt associate myself with this film anymore as I could lose my temper any moment.
— Bipasha Basu (@bipsluvurself) October 12, 2018
उन्होंने लिखा कि उन्हें कहा गया था कि वह उन्हें कुछ ना कहें तो उन्होंने अपना काम पूरा होने के बाद निर्माताओं को स्पष्ट कर दिया कि वह आगे कभी साजिद के साथ कोई काम नहीं करेंगी. बिपाशा ने एक अन्य ट्वीट में भारत में ‘#MeToo’ अभियान शुरू करने के लिए तनुश्री दत्ता की सराहना भी की.
https://twitter.com/bipsluvurself/status/1050696240802029569
उन्होंने लिखा, ‘तनुश्री दत्ता मुबारक हो…क्योंकि उनकी वजह से कई और महिलाओं को उन पुरुषों के खिलाफ बोलने की हिम्मत मिली जो महिलाओं का फायदा उठाते हैं…अपने रूतबे, ताकत और पहुंच के जरिए…’