Hindi

इस दिन रिलीज होगी ‘पीएम नरेंद्र मोदी’, दिखाई जाएगी 2014 के चुनावों की ऐतिहासिक जीत

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता उमंग कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ 12 अप्रैल को रिलीज होगी. ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ में गुजरात के मुख्यमंत्री से लेकर 2014 के आम चुनावों में ऐतिहासिक जीत और अंत में प्रधानमंत्री बनने तक के नरेंद्र मोदी के सफर को दिखाया जाएगा.

अहमदाबाद, कच्छ-भुज और उत्तराखंड के बाद फिल्म के आखिरी चरण की शूटिंग वर्तमान में मुंबई में हो रही है. निर्माता संदीप सिंह ने एक बयान में कहा, ‘यह एक बहुत ही खास फिल्म है और एक ऐसी कहानी है जिसे बताने की जरूरत है. मुझे उम्मीद है कि यह कहानी दर्शकों को प्रेरित करेगी.’

‘पीएम नरेंद्र मोदी’ में विवेक ओबरॉय प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी की भूमिका में नजर आएंगे. इसके साथ ही फिल्म में दर्शन कुमार, बोमन ईरानी, मनोज जोशी, जरीना वहाब, बरखा बिश्त सेनगुप्ता भी शामिल हैं. बता दें कि फिल्म निर्माता आनंद पंडित ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ की टीम में जुड़ना सम्मान की बात मानते हैं. फिल्म में प्रधानमंत्री की भूमिका निभा रहे अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने कहा, ‘आनंद पंडित एक अनुभवी निर्माता हैं जिन्होंने शानदार फिल्में बनाई हैं. यह शानदार है कि वह इस फिल्म का हिस्सा हैं. इस बायोपिक की टीम को उनकी अंतर्दृष्टि की जरूरत थी.’

Show More

Related Articles

Back to top button