Hindi

‘पीएम नरेंद्र मोदी’ को टक्कर देने फिल्मी पर्दे पर आएगी ‘मायावती’, विद्या बालन निभाएंगी किरदार?

सियासी बायोपिक्स के इस सीजन में अब मायावती की बायोपिक की खबरें आ रही हैं. पिंकविला पर छपी खबर की मानें तो बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती की बायोपिक पर काम शुरू हो गया है. ये बायोपिक सुभाष कपूर डायरेक्ट करने वाले हैं. सूत्रों की मानें तो इस फिल्म के लिए सात से आठ एक्ट्रेसेज से बात की गई थी. लेकिन अब इस रोल के लिए विद्या बालन का नाम आ रहा है.

जब इस फिल्म को लेकर सुभाष कपूर से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने साफ इंकार कर दिया. अब डायरेक्टर ने तो जल्दबाजी में इंकार कर दिया है. लेकिन इस इंकार पर अभी भरोसा करना जल्दबाजी होगी क्योंकि जब विद्या बालन का नाम भी इस प्रोजेक्ट के साथ जुड़ रहा है तो कुछ बात तो जरूर होगी.

मायावती की बायोपिक की खबर दर्शकों में भी खासी एक्साइटमेंट लेकर आई है. क्योंकि इससे पहले ‘दि एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ और अब ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ को लेकर भी फैन्स में क्रेज रहा है. ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ के मेकर्स ने तो दावा किया कि वह पब्लिक डिमांड पर अपनी फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज कर रहे हैं. पहले ये फिल्म 12 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी

Show More

Related Articles

Back to top button