Bigg BossHindi

बिग बॉस : बिस्तर पर एक साथ लिपटे रोमिल-दीपक, देखकर आपको भी आ जाएगी शर्म

टीवी रियलिटी शो बिग बॉस में जोड़ियां क्या टूटी घर का माहौल भी पलट गया। बता दें कि घर के दो कॉमनर कंटेस्टेंट रोमिल और दीपक को बिस्तर पर एक साथ देखा गया.

दोनों ने एक-दूजे को कसकर पकड़ा हुआ है और घर के किसी बड़े मुद्दे पर बात कर रहे हैं तो आइए जानते हैं आखिर क्या चल रहा है दोनों के बीच..

इस बीच रोमिल और दीपक को एक ही बिस्तर पर लिपटे हुए देखा गया। दोनों घर में नया कैप्टन कौन बनना चाहिए इस पर बात कर रहे हैं। ऐसे में दोनों को ऐसी अवस्था में देखा गया कि बातें तो बननी ही थी। खैर ये आज रात के शो में पता चलेगा कि इस हफ्ते का नया कैप्टन कौन होगा। बता दें कि घर में एक वाइल्ड कार्ड एंट्री की भी खबर आ रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button