Bigg BossHindi

Bigg Boss 12 Day 4 : घर को मिला पहला कप्तान, जाने श्रीसंत को फिर क्यों आया गुस्सा

बिग बॉस के घर में कैप्टन का काफ़ी अहम रोल होता है और हर सीज़न में इस पद को हथियाने के लिए प्रतिभागियों के बीच होड़ लगी रहती है. सीज़न 12 में बिग बॉस के घर का पहला कप्तान बनने का सौभाग्य कॉमनर जोड़ी को मिला है। कृति वर्मा और रोशमी चोपड़ा घर की पहली कप्तान घोषित की गयी हैं. इसके अलावा बिग बॉस के घर में चौथे दिन काफ़ी हंगामा हुआ.

कैप्टेंसी के लिए राजा की दुविधा टास्क किया गया था, जिसमें अनूप जलोटा को राजा बनाया गया था और लड़कियां रानी बनी हुई थीं. लड़कियों को राजा का मनोरंजन करके गुलाब के फूल जमा करने थे. जिसके पास सबसे अधिक गुलाब होते वही विजेता बनता. इस टास्क की विजेता कृति वर्मा और रोशमी की जोड़ी रही और इस तरह बिग बॉस 12 में पहली बार कप्तान बनने का मौक़ा कॉमनर जोड़ी को मिला.

दीपिका कक्कड़ ने इस टास्क में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सबसे ज़्यादा गुलाब इकट्ठा किये थे, लेकिन शिवाशीष मिश्रा ने ऐन मौके़ पर दीपिका के सारे गुलाब छीनकर ख़राब कर दिये, जिससे वो जीतते-जीतते हार गयीं। इस अप्रत्याशित हार ने दीपिका को इमोशनल कर दिया और वो रोने लगीं.

चौथे दिन श्रीसंत और शिवाशीष की लड़ाई भीहो गयी. इन दोनों के बीच तल्ख़ी तो पहले से ही बनने लगी थी, लेकिन चौथे दिन यह खुलकर सामने आ गयी.

श्रीसंत आपा खो बैठे और शिवाशीष को गाली भी दे दी, जिसने शिवाशीष को बेहद गुस्सा कर दिया. धीरे-धीरे घर में हंगामे शुरू होने लगे हैं, जो बढ़ते जाएंगे

Show More

Related Articles

Back to top button