Hindi

बिग बॉस पंचायत करने आईं शिल्पा शिंदे, तो इस कंटेस्टेंट ने दी चांटा मारने की धमकी ?

बिग बॉस के घर में पहले ही दिन कंटेस्टेंट के बीच लड़ाई का सिलसिला शुरू हो गया है. कॉमनर बनकर शो में आए सोमी खान और शिवाशीष मिश्रा के बीच तीखी बहस हुई. लेकिन हैरानी वाली बात ये है कि उनकी लड़ाई असली नहीं थी. दोनों ने इसकी पहले से प्लानिंग की थी.

https://www.instagram.com/p/Bn2jsMdnlHE/?utm_source=ig_embed

दरअसल, सोमी को शो में कुछ तड़का लाना था. इसलिए उन्होंने अपने दोस्त शिवाशीष के साथ झूठ में लड़ाई का नाटक प्लान किया. रात को सोने से पहले दोनों ने सभी के सामने चप्पल को बहस का मुद्दा बनाया.

https://www.instagram.com/p/Bn0hkefhmIM/?tagged=promofortonight

सोमी ने शिवाशीष से सवाल किया कि ये चप्पल ऐसे क्यों रखी है? ऐसे रखते हैं चप्पल? फिर बहस बढ़ने के बाद शिवाशीष ने सोमी को कहा, ”एक ही हाथ से बजेगा चाटा.” जिसके बाद बाकी घरवाले शिवाशीष से ऐसे बात ना करने को कहते हैं.

https://www.instagram.com/p/Bn08kbtFcra/?tagged=biggboss12

लड़ाई से पहले सोमी-सबा बाहर के एरिया में कहते दिखते हैं कि बहुत बोरिंग हो गया है. अब कुछ नकली वाली लड़ाई करते हैं. सोमी और शिवाशीष के नकली लड़ाई का फंडा दर्शकों को कितना पसंद आया ये तो एलिमिनेशन के दिन ही पता चलेगा. लेकिन इससे सोमी-सबा और शिवाशीष घरवालों की नजर में आ गए हैं. उन्हें भी पता चल गया है कि उनकी लड़ाई नकली थी.

Show More

Related Articles

Back to top button