Bigg BossHindi

कभी अपनी जान लेना चाहती थीं सपना चौधरी, आज है पुरे इंडिया में पॉपुलर

हरियाणवी डांसर और बिग बॉस की एक्‍स कंटेस्‍टेंट सपना चौधरी 25 सितंबर को 28 साल की हो गईं. सपना चौधरी बिग बॉस के पहले से ही काफी मशहूर रही हैं. दो साल पहले उन्‍होंने एक प्रकरण से तंग आकर खुद की जान लेने की कोश‍िश की थी.

https://www.instagram.com/p/BoByNEgBXPY/

सपना चौधरी के एक गाने को लेकर जमकर विवाद हुआ था. उनके एक रागिनी में जाति सूचक शब्द को लेकर विवाद खड़ा हो हुआ था. इसके बाद उनको फोन पर धमकी और अश्लील मैसेज आने लगे थे. इससे परेशान ने सपना ने खुदकुशी की कोशिश की थी.

अस्‍पताल से डिस्चार्ज होने के बाद सपना चौधरी ने खुदकुशी की कोशिश की वजह बताते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर जिस तरह उनके खिलाफ अफवाह उड़ाई जा रही थी, उन्हें गंदी गालियां देकर परेशान किया जा रहा था, उससे वह काफी परेशान थी.

https://www.instagram.com/p/BmyHrXwBtnr/?hl=en&taken-by=itssapnachoudhary

सपना चौधरी ने कहा था कि जिस रागिनी को उन्होंने गाया था वह उनसे 40 साल पहले भी गाया गया था. इसे कई सीनियर सिंगर ने भी गाया, लेकिन उनके द्वारा गाए जाने पर विवाद खड़ा किया गया है. उन्होंने कभी भी किसी भी जाति का अपमान नहीं किया. इस विवाद में जबरदस्ती उनका नाम घसीटा गया है.

https://www.instagram.com/p/BlMojPbDcEH/?hl=en&taken-by=itssapnachoudhary

बता दें कि सपना का जन्म 25 सितंबर 1990 को हरियाणा के रोहतक में हुआ था. सपना इंस्पेक्टर बनना चाहती थीं लेकिन घर की स्‍थ‍ित‍ि ठीक न होने के कारण उन्हें पढ़ाई छोड़नी पड़ी. 2008 में सपना चौधरी के पिता का निधन हो गया था, उस समय वह सिर्फ 18 साल की थीं.

Related Articles

Back to top button