Bigg BossHindi

Bigg Boss Day 03: टाॅयलेट की बदबू को लेकर हुई लड़ाई, जाने किसने डांटा श्रीसंत को

बिग बॉस के घर में धीरे-धीरे लोगों का धैर्य जवाब दे रहा है. इस बार कृति और उर्वशी के बीच टाॅयलेट को लेकर लड़ाई हुई है. उर्वशी के बाथरूम से निकलने के बाद कृति ने उन्हे टोका कि बाथरूम में बदबू आ रही है. उर्वशी ने इसे ‘छोटे शहर’ के लोगों पर तंज़ माना वहीं कृति ने आरोप लगाया कि उर्वशी के निकलने के बाद टाॅयलेट फ्लश नहीं हुआ था. हालांकि दीपक ने उर्वशी को प्यार से समझाया कि कैसे नए चीज़ों को सीखना जरुरी है और उन्होंने भी यहां आकर चीज़ों को सीखा है.

लेकिन असली लड़ाई घर के टाॅप सेलेब श्रीसंत और सुपर रिच शिवाशीष के बीच हुई. शिव और श्रीसंत के बीच गाली गलौज हुई जिसे कल दिखाया जाएगा.

बिग बॉस की शुरुआत आज श्रीसंत की नाराजगी के साथ हुई. श्रीसंत और सबा – सोमी के बीच झगड़े के बाद करणवीर कोशिश कर रहे हैं कि इन तीनों में सुलह हो जाए. लेकिन इतनी देर में दीपक, सबा और सोमी पर बिगड़ गए. दीपक का कहना है कि परवरिश की बात से ज्यादा सबा और सोमी लड़की होने का फ़ायदा उठा रहीं हैं. हालांकि दीपक ने सबा को ‘जहर’ कहा और इसके लिए दीपक ने माफी मांगी और दीपक ने करणवीर के साथ चीज़ों को ठीक करने कि कोशिश की.


श्रीसंत और सोमी के बीच फाइनली बातचीत हुई और श्रीसंत ने माना कि वो भावुक होकर कुछ गलत कह गए और उन्होंने सबा-सोमी के माता पिता से भी माफी मांगी. टास्क रद्द होने की वजह से श्रीसंत ने खुद को सज़ा के तौर पर लिविंग रूम में सुलाया.

Show More

Related Articles

Back to top button