Hindi

Avengers End Game का ट्रेलर रिलीज इस तरह वापसी करेंगे आपके सुपरहीरोज़

मार्वल फिल्मों के फैन्स के लिए आज सबसे बड़ा दिन है. अवेंजर्स सीरीज़ की सबसे चर्चित फिल्म ‘इनफिनिटी वाॅर’ के साथ जिस कहानी की शुरुआत हुई थी, वो कहानी अब इस फिल्म के दूसरे भाग के साथ अपने अंजाम पर पहुंच जाने वाली है. फिल्म के दूसरे भाग ‘एंड गेम’ का ट्रेलर आज जारी किया गया है और पिछली फिल्म में थानोस के हाथों हारे सभी अवेंजर्स अब इस फिल्म में एकजुट होने की कोशिश कर रहे हैं.

करीब एक दर्जन सुपरहीरोज़ को अपनी एक चुटकी से धूल में मिला देने वाले थानोस को चुनौती देने के लिए कैप्टन अमेरिका, ब्लैक विडो, थाॅर, हल्क और हाॅकआई जैसे सितारे एकसाथ आने वाले हैं. फिल्म में एंट मैन का एक महत्वपूर्ण किरदार होने वाला है क्योंकि पिछली फिल्म में वो मौजूद नहीं था और वही एकमात्र सुपरहीरो है जो कणों में बदल चुके किसी इंसान को वापस ला पाया है.

फिल्म में आयरन मैन का भी एक महत्वपूर्ण किरदार है हालांकि वो एक स्पेसशिप में फंसा है और धरती पर लौटने की कोशिश में है. कुल मिलाकर फिल्म के पहले ट्रेलर में वो सारी बातें हैं जो फैन्स ने अनुमान लगाई थी.

हालांकि पिछली फिल्म के अंत में कैप्टन मार्वल का जिक्र आया था और इस सुपरहीरोइन पर एक फिल्म भी आ रही है. कैप्टन मार्वल की इस फिल्म में क्या भूमिका रहेगी ये अभी तक साफ नहीं हो सका है लेकिन अवेंजर्स फैन्स ने इन फिल्मों के बारे में चर्चा करना शुरू कर दिया है.

 

Show More

Related Articles

Back to top button