Hindi

अब रामगोपाल वर्मा भी बना रहे हैं संजय दत्त की लाइफ पर फिल्म, उठाएंगे इस राज से पर्दा

राजकुमार हिरानी ने हाल ही में संजय दत्त की लाइफ पर ‘संजू’ नाम से बायॉपिक बनाई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की और लोगों ने भी इसे काफी पसंद किया. हालांकि कई लोगों को ये  फिल्म खास पसंद नहीं आई और उनका कहना था कि इस फिल्म को संजय दत्त की छवि सुधारने के लिए बनाया गया. और संजय दत्त के जिंदगी का पूरा सैक नही दिखाया गया है, और अब रामगोपाल वर्मा ने घोषणा की है कि वो संजय की लाइफ पर फिल्म बनाएंगे और पूरा सच बताएंगे.

मुंबई मिरर के अनुसार, रामगोपाल वर्मा की फिल्म नाम ‘संजू: द रियल स्टोरी’ है और वर्मा ने उस पर काम भी करना शुरू कर दिया है. ये फिल्म संजय दत्त की लाइफ की सिर्फ दो ही घटनाओं पर आधारित होगी- AK-56 राइफल और 1993 में मुंबई बम ब्लास्ट. गुरुवार को जब मिरर ने वर्मा से बात की तो उन्होंने कन्फर्म किया कि वो संजय दत्त की बायोपिक  बना रहे हैं.

कहा जा रहा है कि रामगोपाल वर्मा ने जब ‘संजू’ देखी तो उन्हें ये काफी पसंद आई, लेकिन उन्हें इस बात से दुख हुआ कि इस फिल्म में संजय दत्त की कानूनी लड़ाई, AK-56 और मुंबई बम ब्लास्ट वाली घटना को सतही तौर पर दिखाया गया. जबकि दर्शक सच जानना चाहते थे, जो संजय दत्त के साथ हुए विवादों के पीछे थीं, लेकिन फिल्म में ये सब नहीं दिखाया गया.

रामगोपाल वर्मा की फिल्म में कई डीटेल्स होंगी. मसलन, वे कौन लोग थे, जिन्होंने संजय दत्त की फैमिली को धमकी दी, जिसकी वजह से संजय को AK-56 रखने के लिए मजबूर होना पड़ा. कैसे वो  उसकी वजह से फंसे और कैसे उस राइफल को डिस्पोज़ किया गया.

खैर, अब देखना ये होगा कि रामगोपाल वर्मा संजय दत्त को लेकर अपने प्रयासों में सफल हो पाते हैं या नहीं. ‘संजू’ में रणबीर कपूर ने संजय दत्त का रोल प्ले किया था, लेकिन देखते हैं कि वर्मा संजय के रोल के लिए अपनी फिल्म में किसे कास्ट करते हैं क्या वो रणवीर को लेते हैं या फिर किसी और को, और सबसे बड़ा सवाल क्या रणवीर कपूर राम गोपाल वर्मा के साथ काम करेंगे क्यूंकि राम गोपाल वर्मा की पिछले कुछ समय से हर फिल्म फ्लॉप हुई है, ऐसे में रणवीर कोई रिस्क नही लेना चाहेंगे खैर जो भी हो जल्दी ही हर चीज का खुलासा हो जाएगा

Related Articles

Back to top button