Bigg BossHindi

क्या इस बार घिसे -पिटे टास्क के जरिये बोर कर रहा है बिग बॉस 12 ?

बिग बॉस शुरू हुए एक सप्ताह से भी ज्यादा हो गया है, लेकिन एक भी दिन शो में ऐसी बात नहीं हुई जिसके लिए यह शो जाना जाता है. अनूप जलोटा और जसलीन मथारू के चर्चे जितने शो के बाहर है, उसका एक प्रतिशत मसाला भी अंदर देखने को नहीं मिला है.

शक की सुई इशारा कर रही है कि क्या अनूप-जसलीन की जोड़ी फेक है? दोनों में केमिस्ट्री बिलकुल भी नजर नहीं आई. अब तक कोई भी सदस्य अपनी खास पहचान नहीं बना पाया है.

सभी बिग बॉस के सारे सीजन पहले से ही देख कर आए हैं इसलिए उनका व्यवहार बेहद संतुलित है. वे अब तक खुले नहीं हैं और कैमरे सभी बिग बॉस के सारे सीजन पहले से ही देख कर आए हैं इसलिए उनका व्यवहार बेहद संतुलित है। वे अब तक खुले नहीं हैं और कैमरे के सामने महज एक्टिंग कर रहे हैं.

बिग बॉस के मेकर्स भी उनको अपने टास्क के जरिये खोल नहीं पाए हैं. उनके व्यक्तित्व को उभार नहीं पाए हैं। अभी भी वही घिसे-पिटे टास्क दे रहे हैं जो कई बार दर्शक देख चुके हैं.

ऐसे टास्क जिसमें एक टीम दूसरे टीम से कोई चीज छिनने की कोशिश में उसके सदस्यों पर गंदगी लगाती है, नींबू-मिर्च छिटकती है, ठंडा पानी डाल कर उकसाया जाता है.

इस तरह के टास्क कई बार देख चुके हैं और इनसे मनोरंजन तो बिलकुल नहीं होता। इसी तरह का टास्क इन दिनों बिग बॉस में चल रहा है. हाउसमेट्स भी जानते हैं कि इसे किस तरह से खेलना है इसलिए उन्होंने चीजों को छिपाने का और सामना करने का प्लान पहले से ही बना लिया है.

जरूरत है कुछ नए टास्क की जिनसे मनोरंजन भी हो और देखते समय ये अच्छे भी लगे. इस तरह के बेवकूफाना और घिसे-पिटे टास्क तो सिर्फ बोरियत ही पैदा कर रहे हैं और दर्शकों की इस रियलिटी शो में दिलचस्पी कम होती जा रही है.

Show More

Related Articles

Back to top button