Bigg BossHindi

शिल्पा शिंदे की हो गयी बिग बॉस 12 में एंट्री, अब देंगी सबको जितने की टिप्स

बिग बॉस सीजन 12 में कंटेस्टेंट के बीच में घमासान जारी है. जोड़ियों के टूटने के बाद सभी खिलाड़ी अपने गेम को अकेले आगे बढ़ा रहे हैं. अब तक सलमान खान घर के कंटेस्टेंट से कुछ ज्यादा खुश नजर नहीं आए हैं और प्रतिभागियों को बीच-बीच में डांट-फटकार भी लगाई है. अब खबर है कि कंटेस्टेंट का हौसला बढ़ाने के लिए शो में शिल्पा शिंदे की एंट्री होगी.

खबरे हैं कि शिल्पा घर में कुछ दिनों के लिए आएंगी और शो में प्रतिभागियों के साथ वक्त बिताएंगी. इस दौरान वे कंटेस्टेंट को गेम के लिए विनिंग टिप्स भी देती नजर आएंगी. ”मेकर्स शो में कुछ मसाला लाना चाहते हैं. घर वालों को अभी इस बारे में पता नहीं है कि शिल्पा शो में सिर्फ एक महमान के तौर पर एंट्री करेंगी.”

शिल्पा ने पिछले साल शानदार खेल दिखाया था. वे शो के शुरुआत से अंत तक सबसे ज्यादा एंटरटेन करने वाले प्रतिभागियों में शुमार रहीं. किचन में ज्यादातर वक्त बिताने की वजह से उन्हें शो में मां की उपाधि मिली और उन्हें मां कह कर बुलाया जाने लगा.

शो के कंटेस्टेंट विकास गुप्ता के साथ उनकी लड़ाई चर्चा में रही. हालांकि बाद में दोनों के बीच मनमुटाव दूर भी हो गया. मगर दोनों के झगड़े पिछले साल सुर्खियों में रहे. देखने वाली बात ये होगी कि शिल्पा शिंदे के आने के बाद शो कैसे करवट लेता है और इसकी TRP में क्या फर्क पड़ता है.

Show More

Related Articles

Back to top button