Bigg BossHindi

Bigg Boss 12: श्रीसंत घर छोड़ने की धमकी, घरवालों के बीच हो गयी पहली लड़ाई, देखिये वीडियो

टीवी का सबसे विवादित शो बिग बॉस शुरू हो चुका है और अब इसी के साथ रोज़ कुछ न कुछ दिलचस्प देखने को मिलेगा. बिग बॉस के घर में प्यार-मोहब्बत और दोस्ती तो होती ही है लेकिन सबसे ज्यादा यहां पर लड़ाई होती है. शो में सब अपना अपना ग्रुप बना लेते हैं और एक दूसरे को निचा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ते.


इस सीजन में एक से बढ़कर एक सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट ने हिस्सा लिया है और इन्ही में एक नाम पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत का भी है. श्रीसंत यूं तो पहले दिन बेहद शांत लग रहे थे लेकिन दूसरे दिन उनका घरवालों से झगड़ा हो गया.

 

दरअसल, बिग बॉस ने घरवालों को उनका पहला टास्क दिया, जिसमें एक सिंगल कंटेस्टेंट को बजर दबादर एक जोड़ी को खुद से कमजोर बताना है. श्रीसंत की बारी आई तो उन्होंने बजर दबाकर एक जोड़ी को चुना लेकिन जब उस जोड़ी की कमी बताने की बात आई तो श्रीसंत कुछ नहीं कह पाए. उनके मुताबिक, 2 दिन में वो किसी की कमी कैसे बता सकते हैं. टास्क अधूरा छोड़ने की वजह से बिग बॉस ने टास्क को ही कैंसिल कर दिया.

 

बस क्या था, घरवाले एक साथ श्रीसंत पर भड़क उठे और इसी बीच पठान सिस्टर्स में से सोमी की लड़ाई उनसे हो गयी. बहंस इतनी ज्यादा हो गयी कि श्रीसंत ने अपना माइक निकाल दिया और बिग बॉस को घर का दरवाजा खोलने के लिए कहने लगे. उन्होंने घर से बाहर जाने की धमकी दी. देखिये वीडियो.

Show More

Related Articles

Back to top button