Bigg BossHindi

Bigg Boss 12: जाने क्यों ? 37 साल बड़े अनूप जलोटा के साथ एक ही बेड पर नहीं सोना चाहती गर्लफ्रेंड जसलीन मथारू

बिग बॉस सीजन 12, 16 सितंबर को शुरू हुआ और शुरू होते ही कंटेस्टेंट अनूप जलोटा जो एक जानेमाने सिंगर हैं उन्होंने होश उड़ाने वाला खुलासा किया. अनूप जलोटा शो में अपनी 28 वर्षीय गर्लफ्रेंड जसलीन मथारू से साथ पार्टीसिपेट हुए. जसलीन और अनूप में उम्र का लंबा फासला है.

माना जा रहा था कि दोनों के शो में जाने से ऑडियंस को खूब मसाला देखने को मिलेगा. अनूप जलोटा और जसलीन का रोमांस खूब दिखाया जाएगा लेकिन घर के अंदर जाते ही जसलीन ने ऐसा कुछ किया कि फैन्स जो इनके रोमांस को देखने की उम्मीद लगाए बैठे हैं वो निराश होंगे.

घर के अंदर जहां अनूप जलोटा, जसलीन से अपने रिश्ते को खुलकर कबूल कर रहे हैं वहीं जसलीन इस रिश्ते पर बोलने से हिचकिचा रही है. एक टास्क के दौरान भी जसलीन ने अपने रिश्ते पर घुमा-घुमा कर बात की जिसके बाद घरवालों ने इनपर सवाल उठाए. लेकिन बाद में जसलीन को सबके सामने अपने रिश्ते को कबूलना पड़ा.

जसलीन ने सबके सामने अनूप को अपना बॉयफ्रेंड तो माना लेकिन उनके साथ बेड शेयर करने से इंकार कर दिया है. है ना ये हैरानी की बात?

बिग बॉस शो का एक वीडियो वूट एप पर शेयर किया गया है जिसमें पहले दिन घरवाले ये तय कर रहे हैं कि वो किस बेड पर सोएंगे. इसी दौरान जसलीन और अनूप, घर में जाते हैं. जसलीन तुरंत दौड़ कर एक सिंगल बेड पर अपना हक जमा लेती है. अनूप, जसलीन के बगल वाले बेड को लेने की कोशिश करते हैं लेकिन घर वाले उन्हें बताते हैं कि वो बेड पहले ही किसी ने ले लिया है.

घरवालों की बातें सुन अनूप कहते हैं, “तो मैं दूर हो गया. हम अकेले में सोएंगे”. ये सुन सब हंसने लगते हैं. जसलीन उन्हें कहती है, “तो आप कहां पे हो अभी? आप एक काम करो, वेट करो, आपको पार्टनर मिल जायेगा कोई”. जसलीन की बातें सुन अनूप उन्हें ताना मारते हैं, “शाबाश शाबाश”.

Show More

Related Articles

Back to top button