Bigg BossHindi

BIGG BOSS 12: जाने क्यों इस एक गलती की वजह से दीपिका ने खोई कैप्टेंसी, फूट-फूट कर रोईं

बिग बॉस’ के 12वें सीजन में घर का कप्‍तान बनने के लिए कंटेस्टेंट को एक टास्क दिया जाता है। जिसमें अनूप जलोटा को राजकुमार बनाया जाता है और उनके पास गुलाबों का गुलदस्ता होता है। दीपिका कक्कड़ और कृति-रोशमी की जोड़ी को किसी भी तरह से यह गुलाब लेने थे और ज्यादा फूल सेफ रखने वाली कंटेस्टेंट इस टास्‍क में विनर बनाई जाती.

टास्‍क के आखिर में राजकुमार बने अनूप जलोटा ने दीपिका कक्‍कड़ को सबसे ज्‍यादा गुलाब दिए लेकिन तभी दीपक ठाकुर ने यह गुलाब छीन लिए और बाथरूम में छिप गए।

इस सब के बाद पूरा घर इन गुलाबों को वापस पाने में लग गया। लेकिन आखिर में कृति और रोशमी की जोड़ी इस टास्‍क की विजेता बन घर की पहली कप्‍तान बन गईं.

अपने हाथ से गुलाब छिनने के चलते टास्‍क हारने और अपनी टीम के हारने के दुख से दीपिका रोती हुई नजर आईं। जिसके बाद सभी उन्हें चुप कराने की कोशिश करते हैं, लेकिन दीपिका इस बात से दुखी होती हैं कि उनकी वजह से उनकी टीम हार गई।

Show More

Related Articles

Back to top button