Bigg BossHindi

BB-12: सलमान खान, देने जा रहे हैं दीपक ठाकुर को अपनी फिल्म में गाने का मौका !

बिग बॉस सीजन 12 शुरू हो चुका है. अनूप जलोटा अपने ताजा अफेयर से लोगों का ध्यान अपनी तरफ पहले ही आकर्षित कर चुके हैं. इसके अलावा गैंग्स ऑफ वासेपुर और मुक्केबाज जैसी फिल्म में गाने गा चुके सिंगर दीपक ठाकुर ने बिग बॉस में अपनी आवाज का जादू पहले दिन ही बिखेर दिया.

उनकी आवाज से खुद सलमान खान भी काफी इंप्रेस नजर आए. खबरों की मानें तो सलमान, दीपक को अपनी फिल्म में गाना गाने का मौका दे सकते हैं.

सूत्रों की मानें तो एपिसोड के बाद सलमान खान ने दीपक के बारे में जानने की कोशिश की. वे मेकर्स से दीपक के बारे में जानना चाह रहे थे. सलमान को दीपक की मासूमियत और उनकी बातें भी प्यारी लगी हैं. इस बात से कयास लगाए जा रहे हैं कि वे अपनी फिल्म में दीपक को गाने का मौका दे सकते हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button