Bigg BossHindi

Bigg Boss 12: श्रीसंत का प्रैंक पड़ा सब पर भारी, टास्क हुआ रद्द

भारत में सबसे विवादित रियलिटी शो बिग बॉस का सीजन 12 शुरू हो चुका है. सलमान खान इस बार भी शो होस्ट कर रहे हैं. इस वक्त बिग बॉस के घर में 17 कंटेस्टेंट हैं. विचित्र जोड़ियां हैं जिसका खुलासा रविवार को प्रीमियर शो में हो चुका है. जोड़ियों में सेलेब और कॉमनर दोनों तरह के लोग हैं. अनूप जलोटा घर के सबसे उम्रदराज कंटेस्टेंट हैं.

बिग बॉस ने श्रीसंत की इस हरकत के बाद घर के सभी सदस्यों का यह टास्क रद्द कर दिया. इतना ही नहीं बिग बॉस ने घर वालों का लक्जरी बजट भी रद्द कर दिया. इससे घर के सभी सदस्य श्रीसंत से नाराज हो गए क्योंकि उनकी पिछले दो दिनों की मेहनत बेकार हो गई. जब घर वालों ने श्रीसंत को घेरने का प्रयास किया तो वे सभी पर भड़कते नजर आए.

श्रीसंत ने घर के सभी सदस्यों को मजा चखाने के लिए और उनके प्रैंक का बदला लेने के लिए बजर बजा दिया और सौरभ पटेल व शिवाशीष मिश्रा को चुनौती दे डाली. हालांकि जब बारी मैदान-ए-जंग में इस जोड़ी को खुद से कमजोर साबित करने की आई तो श्रीसंत बैकआउट कर गए. उन्होंने कहा कि वह दोनों में ऐसी कोई कमी नहीं खोज पाए हैं जिससे उन्हें खुद से कमजोर साबित कर सकें.

Show More

Related Articles

Back to top button