Bigg BossHindi

Bigg Boss 12 : दीपक ठाकुर बिग बॉस के घर में जाने से पहले ऐसे करते थे कमाई!

साल 2012 में जब अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ का दूसरा भाग रिलीज़ हुआ तो इस फिल्म से जुड़ी हर चीज़ सुपरहिट हो चुकी थी. इस फिल्म के कलाकार, डॉयलॉग, गाने सबकुछ लोगों की जुबां पर चढ़ गया था. इसी फिल्म से एक और कलाकार जिसका सितारा बुलंदी की सीढ़ियों पर चढ़ा वो था दीपक ठाकुर. दीपक न सिर्फ अपनी गायकी बल्कि अब तो सलमान खान के शो बिग बॉस के सीजन 12 में शामिल होकर दुनियाभर में पहचाने जाने लगे हैं.

लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि फ़िल्मों में अपनी आवाज़ दे चुके दीपक ठाकुर ने और भी कई ऐसे सदाबहार गीत गाये हैं जिन्हें सुनकर आप बोल उठेंगे -वाह! नहीं न? तो हम आपके लिए लेकर आए हैं आज एक ऐसी ही सीरीज जिसमें आप दीपक ठाकुर की आवाज़ में यूट्यूब पर मौजूद वीडियोज देख सकेंगे…

https://www.youtube.com/watch?v=spbRHE9u984

साल 2017 में आई स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘मुक्काबाज़’ का गाना ‘अधूरी तू अधूरा मैं’ बिग बॉस 12 में पहुंचे बिहार ले लाल दीपक ठाकुर ने ही गाया है. फिल्म का ये गाना काफी फेमस हुआ था. लेकिन अब आप सुनिए दीपक की आवाज़ में यूट्यूब पर मौजूद इस गाने का एक अलग वीडियो…

https://www.youtube.com/watch?v=iD3XIzv9j10

फिल्म ‘दिल्ली 6’ फिल्म का गाना ‘मौला मेरे मौला’ सिंगर जावेद और कैलाश खेर ने गाया है. लेकिन ये गाना दीपक ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपनी आवाज़ में शेयर किया है.

https://www.youtube.com/watch?v=kYRP-fdHIsg

पाकिस्तानी ग़ज़ल गायक उस्ताद गुलाम अली की एक ग़ज़ल ‘हमको किसके ग़म ने मारा’ अभी तक आपने बहुत सारी जानी पहचानी आवाजों में सूना हो लेकिन आज हम इस गाने को दीपक ठाकुर की आवाज़ में सुनाने जा रहे हैं. देखिए यूट्यूब पर मौजूद ये वीडियो…

Show More

Related Articles

Back to top button